Type Here to Get Search Results !

दीपावली व छठ पूजा तक ट्रेनें फुल, गैर प्रान्त से आने वाले क्षेत्रीय लोगो को परेशानी

दीपावली और छठ पूजा पर दूसरे प्रदेशों में रह रहे यात्रियों को घर पहुंचना मुश्किल साबित हो रहा है। ट्रेनों में अत्यधिक वेटिंग के चलते यात्रियों को आवागमन करने में काफी दुश्वारियां उठानी पड़ रही हैं। दिल्ली मुंबई कोलकाता सहित विभिन्न महानगरों से आने वाली तमाम ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। ऐसे में रेल यात्रियों के सामने घर वापसी को लेकर भारी परेशानियां खड़ी हो गई है। 30 अक्टूबर तक तमाम स्लीपर से एसी कोच में लंबी वेटिंग तो कई नो रूम के बोर्ड के लग चुके हैं।

ghazipur-news

एक दो ट्रेनों में टिकट मिल भी पा रहा है तो परीक्षा सूची लंबी होने के कारण आम लोगों की उम्मीद तत्काल टिकट पर लगी हुए हैं। जबकि यही स्थिति विभिन्न रूट पर दर्जन भर पूजा स्पेशल ट्रेनों के चलने के बाद है। दीपावली का पर्व इस वर्ष आज सोमवार यानी 24 अक्टूबर को तो सूर्य आस्था का महापर्व डाला छठ 30 अक्टूबर को पड़ रहा है। ऐसे में दूसरे प्रांत में परिवार संग रहकर नौकरी कर रहे लोग दीपावली व डाला छठ पर घर वापस आएंगे। ट्रेनों में वेटिंग से यात्रा में खलल पड़ सकता है। हालांकि रेलवे ने आनंद विहार व नई दिल्ली स्टेशन से पटना के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन यात्रियों की सहूलियत के लिए चलाया है।

नई दिल्ली से आने वाली ट्रेनों की स्थिति

ट्रेन नंबर 22406 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में 3AC कोच में 24 से 28 अक्टूबर तक 82 से 173 तक वेटिंग है। वही 12488 सीमांचल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 24 से लेकर 30 अक्टूबर तक लंबी वेटिंग है। यही हाल थर्ड - सेकंड एसी कोच में भी बना हुआ है। वहीं 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में 24 अक्टूबर को 103 वेटिंग एवं 25 व 26 अक्टूबर को नो रुम तथा 30 तक लंबी वेटिंग की स्थिति बनी हुई है। सेकंड एसी कोच में 25, 26 व 27 अक्टूबर को नो रूम है।

लोकमान्य तिलक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में 37 से अधिक वेटिंग

इसी तरह 20802 मगध एक्सप्रेस में भी एसी से लेकर स्लीपर तक 200 से 50 तक लंबी वेटिंग है। 15657 ब्रह्मपुत्र मेल व 13414 फरक्का एक्सप्रेस में भी यही स्थिति बनी हुई है। इन ट्रेनों में भी नो रूम व लंबी वेटिंग है। मुंबई से आने वाली ट्रेनों की स्थिति 15643 लोकमान्य तिलक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 26 व 29 अक्टूबर को नो रूम तथा थर्ड एसी कोच में 37 से अधिक वेटिंग है, इसी तरह एसी सेकंड में भी नो रूम है।

रेलवे पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप

रेलयात्री मनीष सिंह, आकाश, मोनू, एवं आनंद सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेनों का ठहराव दिलदारनगर जमानिया रेलवे स्टेशनों पर नहीं किया गया है, जिससे क्षेत्र के रेल यात्रियों को आने के लिए लंबी दूरी की सफर तय करने के बावजूद दूसरे स्टेशन पर उतर कर अपने गंतव्य को जाना पड़ रहा है। लोगों ने रेलवे पर जमानिया विधानसभा क्षेत्र से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

इस बाबत रेल जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेनों में छठ पूजा को लेकर होने वाले पेड़ को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे द्वारा यात्रियों के सुविधा के लिए विभिन्न पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.