देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने से उन्हें चाहने वाले काफी दुखी हैं। समाजवादी पार्टी की स्थापना के वक्त से उनके कदम से कदम मिलाकर चलने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व पर्यटन मंत्री और गाजीपुर जनपद के जमानिया विधानसभा के विधायक ओम प्रकाश सिंह ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
9 साल तक समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव के साथ संगठन में काम कर चुके वरिष्ठ सपा नेता ओम प्रकाश सिंह ने कहा। मुलायम सिंह लोहिया, जयप्रकाश जी, चंद्रशेखर सिंह, जनेश्वर मिश्र के बाद समाजवादी परंपरा के, उस कड़ी के अंतिम नेता हैं। मुलायम सिंह जी से हम लोगों ने बहुत कुछ सीखा है।
मुलायम सिंह यादव ने हम लोगों को ककहरा पढ़ाया
गांव के प्रति,किसान के प्रति, नौजवान के प्रति, सैनिक के प्रति मुलायम सिंह यादव ने हम लोगों को ककहरा पढ़ाया है। मुलायम सिंह की योजनाएं आज भी पूरे देश में नकल की जाती है। हम लोगों की बस एक ही विनती है कि नेताजी स्वस्थ हो,दीर्घायु हो। जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने आगे कहा कि मुलायम सिंह जी के साथ ऐसे यादगार पल हैं जो हम कहेंगे तो भावुक हो जाएंगे। उनकी एक खासियत यह भी रही कि वह नेता के साथ साथ एक अभिभावक की भूमिका में रहे।
बधाई देकर सदन को गौरवान्वित किया था
बतौर रक्षा मंत्री रहते हुए मुलायम सिंह द्वारा सुखोई विमान खरीदने पर बाजपेई जी ने तारीफ ही नहीं की, बल्कि बधाई देकर सदन को गौरवान्वित किया था। आज अगर हमारे विधानसभा क्षेत्र की सेवराई तहसील बनी है तो इसमें भी नेता जी का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा है कि गांव को शहर बनाओगे तभी गांव की तरक्की होगी।