Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

रामलीला पंडाल में पहुंचे विधायक ओमप्रकाश सिंह, पुरुषोत्तम श्रीराम का किया गुणगान

Top Post Ad

जमानियां (Zamania) नगर सहित ग्रामीण अंचलों के विभिन्न जगहों पर नवरात्रि और दुर्गा पूजनोत्सव (Navratri and Durga Pujaotsav), रामलीला मनाया जा रहा है। सोमवार शाम पूर्व पर्यटन मंत्री व वर्तमान विधायक ओमप्रकाश सिंह (MLA Om Prakash Singh) पूजा पंडाल व रामलीला स्थल (Ramlila Sthal) पहुंचे। बेटावर गांव (Betawar Village) में चल रहे रामलीला के दौरान माथा टेककर अमन चैन के लिए प्रार्थना की।

zamania-news

कलाकारों की प्रस्तुति देखकर भावुक हुए

बेटावर गांव में बाल कलाकारों द्वारा आयोजित रामलीला का सुंदर मंचन देख विधायक ओमप्रकाश सिंह भाव विभोर हो गए। मंच पर पहुंचे बाल कलाकारों द्वारा भगवान के प्रतीकात्मक वेष में रामलीला का भव्य आयोजन पर शुभकामनाएं दी। इस दौरान समिति के लोगों ने उनका अभिवादन भी किया। विधायक ओमप्रकाश सिंह ने रामलीला समिति, बाल कलाकारों सहित मौजूद श्रद्धालुओं से कहा कि हिंदू धर्म के परम पावन पर्वों में से एक है। मां दुर्गा अपने भक्तों पर आए हर संकट को हर लेती है। नौ दिनों तक चलने वाले इस नवरात्रि (Navratri) का पर्व मिलजुल कर मनाएं।

विधायक ने कहा कि करीब 9 लाख वर्ष पहले भगवान राम को पुरुषोत्तम (यानि पुरूषों में उत्तम) की संज्ञा दी गई। प्रभु राम ने दुष्टों का दमन कर सच्चे धर्म की स्थापना के लिए मानव शरीर धारण किया था। कहा कि भगवान राम ने अपने आदर्श चरित्र से मानवता को अमर बना दिया।

मां दुर्गा तो जगत जननी है

उन्होंने बताया कि प्रभु राम ने अपने अलौकिक स्वभाव, अद्भुत कार्य, उत्तम शील, अद्वितीय वीरता, अनुकरणीय सहनशीलता, विनम्रता, धर्म-प्रियता,परोपकार, स्वार्थ-त्याग आदि से जन-जन के मानस में अपना अधिकार जमा लिया था। यही कारण है कि अपने जीवनकाल में ही वे परम पूज्य हो गये थे। उसके बाद उत्तरोत्तर उनके प्रति श्रद्धा भक्ति भावना में विकास होता गया। मां दुर्गा जगत जननी है, वह अपने हर भक्त के संकट को हर लेती है।

प्रशासन के अनुसार, जमानियां क्षेत्र (Zamania Region) के नगर व ग्रामीण अंचलों में इस बार कुल 29 जगहों पर पूजा पंडालों में दुर्गा प्रतिमाएं हैं। 11 जगहों पर रामलीला और 6 जगहों पर भरत मिलाप का आयोजन सुनिश्चित है। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जगह जगह बैरिकेडिंग की गई है।

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.