गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के भांवरकोल पुलिस ने थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव स्थित गंगा नदी में शनिवार की भोर में डीजल ले जाने के नाम पर तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे एवं 6 रासी जानवरों को सहित एक अवैध असलहे के साथ 3 पशु तस्करों को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
बताया जाता है कि थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय थाने के एसआई विकास सिंह हमराहियों के साथ बीती रात क्षेत्र में भ्रमण के थे। इसी बीच मुखबिर के जरिए सूचना मिली की गौसपुर की तरफ से कुछ पशु तस्कर डीजल नाम से पशु तस्करी के लिए जानवर लेकर वीरपुर की तरफ होते हुए बिहार जाने वाले हैं । समय रहते थानाध्यक्ष नाव से गंगा नदी में वीरपुर के सामने तस्करों का आने का इंतजार करने लगे। इसी बीच भोर में लगभग 3 बजे पशुओं से लदी एक नाव आती दिखाई दी। पुलिस ने टार्च जलाकर रुकने का इशारा किया इसी बीच नाव संचालक पुलिस को देखते ही पानी में कूद कर भाग गया।
तीन लोगों को किया गय़ा गिरफ्तार
जबकि मौके पर नाव में पांच राशी गाय एक बछड़ा बरामद किया गया। मौके पर गिरफ्तार किए पशु तस्करों में दीनानाथ चौधरी के पास 315 बोर का अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों पशु तस्कर दीना चौधरी, साहेब चौधरी एवं धर्मेंद्र गुप्ता इसी थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव के रहने वाले हैं।
नाव संचालक मौके से फरार
जबकि नाव संचालक पप्पू चौधरी मौके से फरार हो गया, जिसके खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने इनके खिलाफ गोवध अधिनियम एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एस आई विकाश सिंह, कांस्टेबल चन्द़भान बिंन्द, जितेन्द्र शुक्ला, पंकज सिंह,नन्दी,पि़यंका आदि शामिल रहे।