आजमगढ़ जिले की जहानागंज पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में तीन जुलाई को पीड़िता के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नाबालिग बेटी को अविनाश चौहान पुत्र अखिलेश चौहान हाफिजपुर सिकरौरा बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।
पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी। पुलिस ने इस मामले में पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। परिजनों की शिकायत के बाद से लगातार आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
आरोपी की कर रही थी पुलिस तलाश
मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को परदेशी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है, जहां से जेल भेजा जाएगा। आरोपी ने पीड़िता को डरा धमकाकर रेप की घटना को अंजाम दिया था।
पीड़िता लोकलाज के कारण इस मामले में शिकायत करने से बचती रही। पीड़िता के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से करना बेहतर समझा जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की है।