हरदोई के रामलीला मंच पर सिनेमाई गानों की धुन पर डांस परफॉर्मेंस की खबर आने के बाद अब इसी तरह की खबर मुहम्मदाबाद तहसील के मनियां मिर्जापुर गांव से आ रही है। जहां रामलीला के दौरान फिल्मी गाने की धुन पर डांसर ने डांस किया। रामलीला देखने वालों में से कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया है। जिसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा रहा है।
पूरे मामले का वीडियो वायरल
मुहम्मदाबाद तहसील के मनियां मिर्जाबाद में हर वर्ष की तरह इस साल भी रामलीला का मंचन हो रहा है। वायरल वीडियो को देखने पर यह बात सामने आती है कि मंच पर रामलीला के कलाकार खड़े हैं। इस बीच फिल्मी गीत बजता है। गीत के बोल है "मोहे आयी न जग से लाज "इस गीतों के बोल पर एक महिला मंच पर अपने डांस के हुनर का प्रदर्शन करने लगती है। रामलीला देखने आने वालों की भीड़ मंच के सामने बैठी है। वहीं किसी ने इस पूरे प्रकरण के वीडियो बना वायरल कर दिया।
ग्रामीणों में इसको लेकर रोष
नियमित रामलीला के दर्शकों में से एक बरमेश्वर राय ने बताया कि मंच पर डांस होना आम बात हो चला है। लगभग रोजाना ही रामलीला के मंच पर सिनेमा के गानों पर डांस होता है। कई ग्रमीणों के बीच यह जिज्ञासा का विषय है कि पौराणिक कथा रामायण के अलग-अलग प्रसंगों के मंचन के बीच सिनेमा के धुनों पर कलाकार के डांस करने का क्या औचित्य है। रामलीला खुद में ज्ञान और सात्विक मनोरंजन से पूर्ण है। इसमें सिनेमा के धुनों पर नृत्य किये जाने के लिए कोई स्थान नहीं है।