Type Here to Get Search Results !

डाला छठ को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़, लोगों ने की फल की खरीददारी

मुहम्मदाबाद में लोक आस्था का पर्व डाला छठ शुक्रवार को खाए -नहाए के साथ शुरू हो गया है। शनिवार को खरना और उसके बाद रविवार को अस्तगाम सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। वहीं इस पर्व की पूर्णाहुति सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर होगा। इस दौरान मुहम्मदाबाद क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में डाला छठ के पूजा के लिए लोग इस्तेमाल होने वाले दौरी-सुपली आदि खरीदते देखे गए।

ghazipur-news

फलों के दाम में हुआ इजाफा

भांवरकोल ब्लॉक के पलियां गांव के रहने वाले गुड्डू राय ने बताया कि उनके परिजन सालों से डाला छठ का व्रत रखते हैं। ऐसे में वह भांवरकोल बाजार से पूजा के इस्तेमाल हेतु फल आदि खरीदने के साथ ही सूप एवं दौरी भी खरीदने बाजार आए हैं। डाला छठ में सीजनल फलों को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है। जिसको देखते हुए फलों के दाम में इजाफा भी दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही बाजारों में खासी भीड़ खरीदारों की भी देखी जा रही है।

दो साल बाद बाजार में लग रही लोगों की भीड़

बताते चलें की विगत 2 वर्षों में कोरोना के प्रभाव के कारण त्योहारों के समय होने वाली खरीदारी पर प्रतिकूल असर पड़ा था। इस वर्ष कोरोना वायरस का प्रभाव न्यूनतम होने के बाद बाजारों में त्यौहारों के मद्देनजर लोग खरीद-फरोख्त करते देखे जा रहे हैं। दुकानदारों में भी खरीददारों के वापस बाजार की ओर रुख करने से उत्साह है।


Ghazipur News | Ghazipur Hindi News | Ghazipur News Today | Ghazipur Samachar | Ghazipur City News | Ghazipur News in Hindi | Daily Ghazipur News | Latest Ghazipur News


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.