मुहम्मदाबाद में लोक आस्था का पर्व डाला छठ शुक्रवार को खाए -नहाए के साथ शुरू हो गया है। शनिवार को खरना और उसके बाद रविवार को अस्तगाम सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। वहीं इस पर्व की पूर्णाहुति सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर होगा। इस दौरान मुहम्मदाबाद क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में डाला छठ के पूजा के लिए लोग इस्तेमाल होने वाले दौरी-सुपली आदि खरीदते देखे गए।
फलों के दाम में हुआ इजाफा
भांवरकोल ब्लॉक के पलियां गांव के रहने वाले गुड्डू राय ने बताया कि उनके परिजन सालों से डाला छठ का व्रत रखते हैं। ऐसे में वह भांवरकोल बाजार से पूजा के इस्तेमाल हेतु फल आदि खरीदने के साथ ही सूप एवं दौरी भी खरीदने बाजार आए हैं। डाला छठ में सीजनल फलों को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है। जिसको देखते हुए फलों के दाम में इजाफा भी दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही बाजारों में खासी भीड़ खरीदारों की भी देखी जा रही है।
दो साल बाद बाजार में लग रही लोगों की भीड़
बताते चलें की विगत 2 वर्षों में कोरोना के प्रभाव के कारण त्योहारों के समय होने वाली खरीदारी पर प्रतिकूल असर पड़ा था। इस वर्ष कोरोना वायरस का प्रभाव न्यूनतम होने के बाद बाजारों में त्यौहारों के मद्देनजर लोग खरीद-फरोख्त करते देखे जा रहे हैं। दुकानदारों में भी खरीददारों के वापस बाजार की ओर रुख करने से उत्साह है।