पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक ही बाइक पर सवार होकर बिहार जा रहे दो युवक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 318 चैनेज के सामने डिवाइडर से टकराने से अपाचे बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। यूपीडा एंबुलेंस टीम ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान पंकज की मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है।
बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई
शनिवार के दिन बिहार के बिक्रमगंज निवासी कृष्णानंद यादव के पुत्र पंकज यादव उम्र 22 अपने सहयोगी मित्र के साथ लखनऊ से बिहार जा रहा था। जैसे ही 318 चेंनेज के सामने पहुंचा बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और बुरी तरह घायल हो गए। एक्सप्रेस वे पर यूपीडा एंबुलेंस उन्हें कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान पंकज यादव की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल युवक का प्राथमिक उपचार हुआ।
बिहार जा रहे थे दोनों युवक
यूपीडा कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक पहचान कर परिजनों को सूचना दी। बिहार से देर शाम पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। बरेसर थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अपाचे बाइक सवार दो युवक डिवाइडर से पुराने से एक युवक की मौत एक घायल है। बिहार से पहुंचे परिजनों द्वारा पंचायत नामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।