गाजीपुर को बिहार प्रांत से जोड़ने वाली एनएच 124 सी पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक-एक करके लगातार तीन बाइकें आपस में टकरा गईं। घटना में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया। जहां से कुछ की स्थिति नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चौराहा चौकी पुलिस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक को चौकी पर लाकर कार्रवाई में जुट गई।
लगा जैसे फिल्म की शूटिंग हो रही है
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के वक्त हम लोग सड़क किनारे मौजूद थे, तभी गहमर कोतवाली क्षेत्र के बकैनिया मोड़ के पास एक एक करके तीन बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। घटना के वक्त हमें लगा कि जैसे कोई फिल्म की शूटिंग हो रही हो। सड़क के दोनों तरफ घायल कराह रहे थे। आसपास के लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया। जहां से एक मासूम की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है।
दीपावली का बाजार कर लौट रहे थे लोग
घटना में घायल बाइक चालक कौशल कुमार सिंह 22 वर्ष पुत्र संतोष सिंह निवासी जमानिया बक्सर से दीपावली का बाजार करके वापस जमानिया जा रहे थे। वहीं करहिया गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र परशुराम सिंह भदौरा से बाजार करके करहिया वापस जा रहे थे। तीसरी बाइक पर सवार अमित पत्नी फूल कुमारी और बेटी मुस्कान और एवं बेटे गोलू के साथ बिहार प्रांत के आरा जा रहे थे। चिकित्सक ने बताया कि मुस्कान और अमित की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जिन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
एयर फोन लगाने की वजह से हुआ हादसा
हादसा के प्राथमिक कारणों के बारे में पता लगाने पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार युवक और एक व्यक्ति एयर फोन लगाए हुए थे। वहीं एक ही बाइक पर सवार होकर चार लोग बिना हेलमेट के ही यात्रा कर रहे थे। तीनों जब एक साथ आमने-सामने हुए दो बाइक पर से नियंत्रण खो बैठे और जोरदार टक्कर हो गई। सेवराई चौकी इंचार्ज राजेश गिरी ने बताया कि घायलों को भर्ती कराया गया।