गाजीपुर जिले के जमानियां में उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने आज शनिवार को नगर पालिका परिषद,ब्लाक मुख्यालय सहित गोशाला आश्रम का औचक निरीक्षण किया। जिसके चलते कर्मचारियों में हडकंम्प मच गया। इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पांच कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी कर चौबीस घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने चेताया कि संतोषजनक जबाब समय से न मिलने पर सम्बन्धित कर्मचारियों का वेतन रोक उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई की जाएगी।
आज शनिवार की दोपहर जमानियां के उपजिलाधिकारी अचानक सबसे पहले ब्लाक मुख्यालय कार्यालय के निरीक्षण के सिलसिले में पहुंचते ही मौजूद कर्मियों में अफरातफरी मच गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें पांच कर्मचारी अनुपस्थित मिले। गंम्भीरता से लेते हुए एसडीएम ने कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा,उनके कडे तेवरों से सभी सहमें नजर आए।
गंदगी मिलने जताई नाराजगी
इसके बाद वह नगर पालिका परिषद कार्यालय धमक पड़े, जिसके कारण मौजूद कर्मचारियों में हडकंम्प मच गया। पूरे कार्यालय व परिसर का निरीक्षण के दौरान उन्होंने हिदायत दिया कि शासन के मंशा अनुरूप योजनाओं में हीलाहवाली अक्ष्म्य है। गंदगी मिलने पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर किया। निरीक्षण के दौरान ही एसडीएम नगर स्थित गोशाला आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने पशुओं को मिलने वाले सुविधाओं उनके आहार के बारे में जानकारी ली। जहां अभिलेखों के अपूर्ण मिलने परिसर में गंदगी पर नाराजगी जाहिर किया। एसडीएम ने चेताया कि अगर समय से कार्यालय में अनुपस्थिति पाए जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अनुपस्थित पाए गए कर्मियों के खिलाफ नोटिस जारी
इस संम्बध में एसडीएम जमानियां ने बताया कि निरीक्षण में मिले अनुपस्थित पाए गए कर्मियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। बताया कि लापरवाही किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान नगरपालिका ईओ अब्दुल सब्बुर, पशु चिकित्सक सुशील कुमार श्रीवास्तव सहित आदि के कर्मी मौजूद रहे।