Type Here to Get Search Results !

आज से लागू होगी गाजीपुर सिटी से चलने वाली ट्रेनों की नई समय सारिणी, देखें टाइमिंग

कोरोना काल के बाद प्रभावित ट्रेनों का संचालन पटरी पर लाया जा रहा है। कई रूट पर नई ट्रेने बढ़ने के साथ ही रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए 1 अक्तूबर से नई समय-सारिणी लागू की है। 1 अक्तूबर 2022 से प्रभावी होने वाली समय-सारिणी में कुछ गाड़ियों का टर्मिनल परिवर्तन किया गया है। गाजीपुर से चलने वाली ट्रेनों के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर समय में परिवर्तन किया गया है। गाड़ियों के यात्रियों के यात्रा समय में बचत का प्रयास भी किया गया है।

ghazipur-city-news

एक अक्तूबर से गाजीपुर की महत्वपूर्ण ट्रेन 20941 बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी परिवर्तित समयानुसार गाजीपुर सिटी सुबह 6.45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन डोभी से 05.30 बजे, औंड़िहार स्टेशन से 05.53 छूटेगी। 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित समयानुसार बलिया से 09.05 बजे छूटेगी। 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित समयानुसार गाजीपुर सिटी से 23.15 बजे प्रस्थान करेगी। 22427 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित समयानुसार गाजीपुर सिटी से 23.15 बजे छूटेगी।

इसके अलावा 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित समयानुसार छपरा से 04.45 बजे, बलिया से 06.00 बजे, मऊ से 07.40 बजे छूटेगी तथा वाराणसी सिटी 09.55 बजे पहुंचेगी। 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित समयानुसार देवरिया सदर से 03.53 बजे, भटनी से 04.18 बजे, सीवान से 05.05 बजे छूटेगी तथा छपरा 06.15 बजे पहुंचेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.