इन दिनों पूरे प्रदेश में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें तमाम जनप्रतिनिधि भी मंच पर अलग-अलग रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं, गाजीपुर के सदर विधायक जैकिशुन साहू ने अपने गांव में हुई रामलीला में दशरथ के किरदार में नजर आए। विधायक के रामलीला में शामिल होने पर लोग उत्साहित नजर आए।
समाजवादी पार्टी से निर्वाचित सदर विधायक जैकिशुन साहू दुल्लहपुर के जलालाबाद के रहने वाले हैं। कई वर्षों से जैकिशुन साहू रामलीला में प्रतिभाग करते चले आए हैं। इसके पहले भी वह रामलीला मंच पर दशरथ के रोल में नजर आ चुके हैं। विधायक बनने के बाद भी वह अपनी परंपरा भुला नहीं सके और अपने गांव की लीला में दशरथ का पात्र करने पहुंच गए। विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीण गदगद नजर आए।
लंबे समय से रामलीला मंचन में शामिल हो रहे हैं
रामलीला मंचन के में दशरथ का किरदार निभाने पर सदर विधायक जैकिशन साहू ने बताया कि लंबे समय से वह रामलीला मंचन में शामिल होते आए हैं। इससे उन्हें खुशी मिलती है।
विधायक का अभिनय करना जिले में चर्चा
बहरहाल विधायक द्वारा रामलीला के मंच पर अपने अभिनय कला का प्रदर्शन करना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे पूर्व भी सदर सीट से विधायक रह चुके डॉ. राजकुमार सिंह गौतम भी अपने गांव की रामलीला में मंचन किया करते थे।