गाजीपुर जिले के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के पूरब में प्लेटफार्म से कुछ हीं दूरी पर बीते मध्य रात्रि में डाउन लूप लाइन में अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देकर लौट रहे 32 वर्षीय राम लखन कुशबाहा पुत्र स्वर्गीय जगदीश कुशबाहा कुशवाहा का मौत हो गया।
थाना रेवतीपुर क्षेत्र के त्रिलोकपुर का निवासी था। जीआरपी के चौकी प्रभारी शिव सागर ने बताया कि मृतक की पहचान मिले आधार कार्ड व परीक्षा की एडमिट कार्ड से हुई है। सूचना परिजनों को दे दिया गया।शव को कब्जा में लेकर विधिक कारवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेजा गया।
सूचना पर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद मृतक की पत्नी बबीता देवी, माता जानकी देवी तथा परिजन शव को देखते ही फुट फुट कर रोने बिलखने लगें। मृतक के बड़े भाई शत्रुध्न कुशवाहा ने बताया कि छोटा भाई दो दिन पहले कानपुर में रेलवे के ग्रुप डी की परीक्षा देने के लिए गया था। मृतक दो भाइयों में छोटा था।