Type Here to Get Search Results !

धूमधाम से मनाई गई दिवाली, देर रात्रि आतिशबाजी व झालरों की सजावट से रोशन हुआ इलाका

गाजीपुर जिले का जमानियां सोमवार की बीते रात्रि को सतरंगी रोशनी व आतिशबाजी के चकाचौंध में डूबा रहा। यहां के नगर व ग्रामीण अंचलों में पुलिस कर्मियों समेत अन्य सभी लोगों ने दीपोत्सव का पर्व पूरे उत्साह व उमंग के साथ मनाया। साढे तीन लाख की आबादी वाले 258 गावों में करीब आठ लाख दिए जलाए गये।

ghazipur-news

इस दीपोत्सव के पर्व पर पूरे विधि-विधान व वैदिक मंत्रोचार के जरिए लक्ष्मी व गणेश के साथ धन कुबेर की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान लोगों सरकारी व निजी मकानों पर लोगों ने अपने घरों, दुकानों व दफ्तरों को रंग बिरंगी झालरों, दीयों और मोमबत्ती से सजा रखा था जो सतरंगी रोशनी बिखेर रहा था।सजावट देखते ही बन रही थी। क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर खिलाडियों ने इस पर्व पर ट्रैक व खेल मैदान पर रंगोली बनाने के साथ आकर्षक तरीके से दीयो व झालरों से सजावट की थी,वहीं क्षेत्र के विभिन्न मन्दिरों पटकनियां ,सुहवल,परशुराम मन्दिर हरपुर,थानों,दफ्तरों आदि जगहों पर भी लोगों ने दीप जलाए।

लोगों ने घरों के सामने बनाई मनमोहक रंगोली

इस दौरान चारों तरफ देर शाम से देर रात्रि तक लोगों ने जमकर आतिशबाजी कर इस पर्व को मनाया। क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर दीपावली के पर्व पर लक्ष्मी के साथ गणेश आगमन की तैयारी को लेकर छोटे बच्चों से लेकर बडे बुजुर्ग महिला पुरूषों ने घरों के मुख्य द्वार व पूजा स्थल पर मनमोहक रंगोली बनाकर माता लक्ष्मी व भगवान गणेश का स्वागत किया। लोग परिवार के साथ पूजन करने के बाद बच्चों ने फुलझड़ी व पेंसल लाइट जलाकर दिवाली का लुत्फ उठाया। इसे पहले घरों को विद्युत झालरों से सजाने के बाद लोगों ने घर के कोने-कोने में घी व सरसो तेल के दीये के साथ मोमबत्ती जलाई।

जगमग हो उठा इलाका

शाम होते ही नगर से लेकर गांव कस्बों ,पुलिस थाना,आफिस प्रकाश की रोशनी से जगमग हो उठा। वहीं आतिशबाजी से गांव शहर गुलजार रहे। इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर दीपोत्सव की बधाई दी। दीयों की रोशनी से घर-आंगन जगमग रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.