Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

जमानियां में मंडल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता, पहलवानों ने दिखाया दमखम

जमानियां स्थित युवराजपुर गांव के श्रीनाथ बाबा इंटर कॉलेज परिसर में गुरुवार को एक दिवसीय मंडल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल कमेटी के संरक्षक रह चुके प्रख्यात समाजसेवी शिक्षक मुरलीधर सिंह के स्मृति में यह प्रतियोगिता हुई। जिसमें तीन दर्जन से अधिक पहलवानों ने अपने कला का दमखम दिखाया।

zamania-news

विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 68 किग्रा. के स्टेट चैम्पियन कुलदीप मुगलसराय और दीपक गाजीपुर के बीच दस हजार की इनामी कुश्ती बराबरी पर छूटी। प्रतियोगिता में अजगरा के ईश्वर सिंह ने दिलीप मुगलसराय, मुगलसराय के दिलीप ने भडसर के अंगद, मुगलसराय के सुजीत ने नीजामपुर के दीपक, आशीष मुगलसराय ने अजगरा के ब्रजेश, नीजामपुर के दीपक ने मुगलसराय के कुलदीप को मात दे दिया।

इन लोगों पर इतना था इनाम

बृजभान डिहवा ने अजगरा के अशोक, सन्नी मुडवल ने अजगरा शिवम, अरविन्द पटकनियां ने फतेपुर के साजिद, अजगरा के अश्वनी ने छुतीहार के सत्यपाल को पटखनी दी। जबकि अजगरा के रामाशीष और छुतीहार सतपाल के बीच तीन हजार की इनामी कुश्ती हुई। इरफान भडसर और शिवम अजगरा के बीच चार हजार इनामी कुश्ती व राजू छुईहार और राहुल अजगरा के बीच छह हजार की कुश्ती भी बराबरी पर रही।

खेल को जीवन्त रखने की बात कही

विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि विलुप्त होती जा रही भारतीय कला सभ्यता की पुरानी खेल परम्परा को बनाए रखने की जरूरत है। इस तरह के खेलों के आयोजन से ही यह खेल जीवन्त रह सकता है।उन्होंने पहलवानों का आह्वान किया कि कुश्ती को व्यवसाय का रूप न दें। कुश्ती से मन व मस्तिष्क स्वस्थ रहने के साथ ही शरीर निरोग रहता है।

इस अवसर पर पूर्व प्रमुख अनिल राय, प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव, हीरा सिंह समेत आदि लोग मौजूद रहे। ​​​​​मुकाबले में निर्णायक की भूमिका रामबदन राय और बबन यादव ने निभाई। जबकि संचालन विजय प्रताप सिंह ने किया। सफल आयोजन पर युवा समाज सेवी डॉ. शम्मी कुमार सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad