सदर कोतवाली क्षेत्र में घर के अंदर बीएसएफ जवान की पत्नी की हत्या के आरोपियों को रविवार को पुलिस ने दबोच लिया। महिला के नृसंश हत्या करने वाले दोनों आरोपियों से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किया। थाने लाकर पूछताछ के बाद उन्हें स्पेशल सीजेएम के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया।
एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि बीएसएफ जवान पवन प्रजापति की पत्नी किरन प्रजापति की हत्या में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें विपुल यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी ग्राम फाक्सगंज और अनीस यादव पुत्र इन्द्र मोहन यादव निवासी हाथीखाना शामिल हैं। गिरफ्तार हत्यारोपियों से घटना में प्रयुक्त खून से सने हुये कपड़े तथा खून से सना हुआ धारदार बांकी बरामद किया गया।
विपुल यादव ने बताया कि मृतका किरन प्रजापित के पति पवन कुमार प्रजापति की उसके पिता सुभाष यादव के साथ दोस्ती थी, जिसके कारण घर आना जाना था। 26 नवंबर को विपुल यादव अपने मित्र अनीस यादव के साथ घर में घुसकर लाइसेंसी पिस्टल को निकालने लगा तो किरन प्रजापति ने विरोध किया। इसके बाद विवाद बढ़ गया तो विपुल यादव और अनीस यादव ने मिलकर हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिय सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर डीवीआर लेकर फरार हो गए। दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया।