Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर में 43 लाख से बनी सड़क का लोकार्पण, गलियों और सड़कों पर कार्य हुआ

नगर पालिका परिषद गाजीपुर में सड़क का लोकार्पण किया गया। जिसमें वार्ड नं. 23 नवाबगंज के जमलापुर में निर्मित लगभग 43 लाख की लागत से बनी तीन सड़कों का लोकार्पण मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्ण बिहारी राय और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने किया।

ghazipur-news

मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा बिना भेद भाव के नगर का चतुर्दिक विकास किया जा रहा है। जमलापुर क्षेत्र में पूर्व में जिस प्रकार की तकलीफों को यहां की जनता झेली है। वह काफी तकलीफ देह थी, लेकिन नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने जिस प्रकार यहां की गलियों और सड़कों का कार्य किया है। वह अत्यन्त प्रशंसनीय है।

क्षेत्र में सर्वांगीण विकास किया

भाजपा के जिला महामंत्री प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि दशकों से नगर पालिका पर भाजपा का चेयरमैन है और तभी से नगर का विकास किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका नगर के विकास के लिए कृत संकल्पित है। हमने प्रत्येक क्षेत्र में सर्वांगीण विकास किया है। साथ ही स्वच्छता, पेयजल, स्ट्रीट लाइट आदि महत्वपूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ति पर ध्यान दिया है।

जनता को अच्छी सड़क उपलब्ध कराई गई

पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि वार्ड नं. 23 के खोदाईपुरा चौराहे से लोटन, इमली पुलिस चौकी होते हुए रेलवे क्रासिंग तक पटरी पर इंटरलॉकिंग, नाली मरम्मत व नाली पर ढक्कन एवं जमलापुर में नीरज वर्मा के मकान से प्रेम वर्मा के मकान तक ढक्कन युक्त नाली व इंटरलॉकिंग सड़क। जमलापुर में ही गुलाब कुशवाहा के मकान से रमापति कुशवाहा के सामने शंकरजी मन्दिर तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कुल लगभग 43 लाख की लागत से कराकर इस क्षेत्र की जनता को आवागमन के लिए अच्छी सड़क उपलब्ध कराई गई है।

इन्होंने व्यक्त किए विचार

इस अवसर पर रासबिहारी राय, विजयशंकर वर्मा, निर्गुणदास केशरी, जवाहर लाल वर्मा, सन्तोष जायसवाल, दिनेश बिन्द, अर्जुन सेठ, योगेन्द्र कुशवाहा, रणधीर कुशवाहा आदि ने भी विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमापति कुशवाहा, संचालन सभासद प्रतिनिधि अशोक मौर्या एवं सभासद अनिल वर्मा ने आभार व्यक्त किया।


Ghazipur News | Ghazipur Hindi News | Ghazipur News Today | Ghazipur Samachar | Ghazipur City News | Ghazipur News in Hindi | Daily Ghazipur News | Latest Ghazipur News


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.