भदोही थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर आई है। सुरहन भगवानपुर में एक विवाहिता को ससुराल वालों ने मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि पति ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया है। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। ससुराल के आतंक से भयभीत विवाहिता अपने बच्चों के साथ मायके में रहने को मजबूर है। इंसाफ के लिए विवाहिता अपनी विधवा मां के साथ थाने का चक्कर लगा रही है, लेकिन अब तक इंसाफ नही मिल पाया है ।
मिर्जापुर जिले के महामलपुर थाना कछवा निवासी रविता देवी की शादी आठ साल पहले सुरहन भगवानपुर निवासी राजकुमार पाल से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति सहित ससुराल पक्ष के लोग किसी न किसी बहाने से प्रताड़ित करते है। रविवार को भी ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे मारा पीटा और इस दौरान पति ने कुल्हाड़ी से उसके सर पर मार दिया। घायल विवाहिता का पुलिस ने मेडिकल कराकर एनसीआर दर्ज कर लिया, जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहे है। जिससे भयभीत विवाहिता ससुराल नही जा पा रही है ।
पीड़िता की मां रम्पा देवी ने बताया कि पुलिस ने अपने हिसाब से तहरीर लिखवाया और एनसीआर दर्ज कर जिम्मेदारी पूरी कर ली। कहा कि अगर किराए के लिए पैसा होता तो बड़े अफसरों के यहां भी जाती, ताकि बेटी को इंसाफ मिल पाति। दो बच्चों के साथ घटना के बाद से ही बेटी मायके में रह रही है, फिर भी पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।