गाजीपुर में पुलिस द्वारा 3 हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लगभग 1 करोड़ रुपए की 1 किलो 50 ग्राम अवैध हिरोइन, 2 लाख 7 हजार रुपए नगद और एक मोटर साइकिल बरामद की गई।
एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि 1 व्यक्ति झारखण्ड से बस द्वारा हिरोइन लेकर गाजीपुर आया है। जो 3 व्यक्तियों को सुखदेवपुर चौराहे पर सुहवल की ओर से पैदल बेचने के लिए आ रहा है।
मुखबिर ने पुलिस को दी सूचना
सूचना पर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सुखदेवपुर चौराहा से पहले छुप कर खड़े हो गई। वहां पहले से मौजूद 3 व्यक्ति मोटर साइकिल से खड़े दिखाई दिए। कुछ देर बाद 1 व्यक्ति पैदल सुखदेवपुर चौराहे पर सुहवल की ओर से हाथ में एक पीले रंग का बैग लेकर आया। पहले से खड़े तीनों व्यक्तियों द्वारा आए हुए व्यक्ति को एक कागज में कुछ देने लगे।
पुलिस ने सामान किया बरामद
पुलिस बल द्वारा चारों व्यक्तियों में से 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से 1 व्यक्ति फरार हो गया। पकड़े गए तीनों व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम प्रमोद कुमार दागी निवासी झारखण्ड, मन्टू चौहान और हरिशंकर मिश्र निवासी बक्सर बिहार बताया। पकड़े गए तीनों व्यक्तियों के कब्जे से 1 किलो 50 ग्राम हिरोइन और 2 लाख 7 हजार रुपए बरामद किए हैं।