Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर में 9 अक्टूबर तक भारी वर्षा की संभावना, एडीएम ने जारी की गाइडलाइन

मौसम विभाग लखनऊ ने प्रदेश में 9 अक्टूबर तक भारी बारिश की सम्भावना जताई है। प्रदेश के जिलों में जनपद गाजीपुर एलो जोन में है। प्रदेश के कई जिलों में 4 अक्टूबर से लगाता बरसात हो रही है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह ने जिले वासियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

ghazipur-news

प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

उन्होंने अपील की है आने वाले तीन दिनों में लोग सावधानी बरतें। पुराने जर्जर भवन से निकल कर ऊंचे और सुरक्षित स्थान पर चले जायें। जलभराव होने पर खुले सीवर का ध्यान रखें। बिजली के पोल के पास या तार के नीचे न खड़े हों। जलभराव और पेड़ गिरने पर 2224041-1077, आईसीसीसीस 0548-2226100-14, बिजली ब्रेकडाउन पर 1912 और 112 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर मदद लें। नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन की गोली प्राप्त कर लें।

एडीएम ने कहा कि सभी राजकीय और प्राइवेट अस्पताल में अलर्ट मोड पर रहते हुए बिजली के झटके, जलजनित रोग, सर्पदंश आदि के उपचार के लिए व्यवस्था कर लें। आपदा से पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए एम्बुलेंस तैयार रखें। पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखें। जनपदवासी अपने क्षेत्रों में रहने वाले आपदा मित्रों के सम्पर्क में रहे।


Ghazipur News | Ghazipur Hindi News | Ghazipur News Today | Ghazipur Samachar | Ghazipur City News | Ghazipur News in Hindi | Daily Ghazipur News | Latest Ghazipur News


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad