गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र अन्तर्गत आज सोमवार को पुलिस प्रशासन ने मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन) के क्रम में एंटी रोमियो टीम की प्रभारी महिला आरक्षी गरिमा निर्मल व जितेन्द्र सिंह ने टीम के साथ क्षेत्र के विभिन्न कस्बों, हाईवे,कोचिंग सेंटर,रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक जगहों पर अभियान चलाने के साथ महिलाओं को जागरूक किया। अभियान के इस क्रम के चलते लोगों में हड़कम्प मच गया।
टीम प्रभारी गरिमा निर्मल ने बताया कि महिलाओं-बालिकाओं से संबंधित अपराधों पर रोकथाम लगाने एवं उनको सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने के उद्देश्य से अभियान चलाया। इसमें कुल पांच लोगों को चेतावनी देकर छोड दिया गया,बताया कि मनचलों-शोहदों द्वारा छेड़छाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत सतत निगरानी करते हुए व्यापक अभियान जारी है।
हेल्पलाइन नंबर्स की दी जानकारी
इस दौरान एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं, युवतियों का आह्वान किया कि किसी तरह के उनके साथ होने वाले उत्पीड़न के दौरान बिना झिझक व निडरता के साथ सामना करें साथ ही हैल्पलाइन-1090, यूपी-112, 1098, 181, 1076 पर शिकायत तत्काल शिकायत दर्ज कराएं। ताकि मनचलों व मजनुओं को कानूनी शिकंजे में कसा जा सके।
मनचलों पर लगातार नजर रख रही पुलिस
प्रभारी गरिमा निर्मल ने बताया कि दीपावली, डाला छठ आदि त्योहारों को देखकर विशेष रूप से पूरे दिन मनचलों पर नजर रखी जा रही है। बताया कि यही नहीं अश्लील फब्तियां करने वाले मनचलों की पहचान करने एवं सबक सिखाने को लेकर सिविल ड्रेस में भी एंटी रोमियो की टीम विभिन्न जगहों पर भ्रमण कर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि एंटी रोमियो के साथ-साथ गरुड़ दल चोर उचक्के एवं अराजक तत्व पर नजर रखे हुए है।
सभी से मिल जुलकर त्यौहार मनाने की अपील
लोगों से अपील किया कि क्षेत्र में सभी मिल जुलकर शांतिपूर्वक त्यौहार मनाए इसके लिए एंटी रोमियो दस्ता तत्परता के साथ मुस्तैद है। एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं के सुरक्षा सम्बन्धित अधिकारों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) का संभल कर उपयोग करने संबंधी जानकारियां देकर जागरूक किया।