गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मथारे गांव नहर पुलिया के पास ब्रहस्पतिवार की देर रात बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने खिदिरपुर गांव निवासी इरफान खां को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया। संयोग ठीक रहा कि गोली युवक के बाए हाथ के कोहनी में लगी और हाथ में सुराख करते हुए बाहर निकल गयी। आनन फानन में ग्रामीणों ने घायल इरफान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस इस मामले की शिकायत मिलने के साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
इरफान खां अपने बाइक से घर जा रहे थे, तभी नहर पुलिया पर पहले से बैठे बदमाशों ने रोक उससे गाली गलौज करने लगे अभी वह कुछ समझ पाते तब तक विवाद कर रहे बदमाशों ने उस पर असलहे से फायर कर मौके से फरार हो गए। संयोग अच्छा रहा कि असलहे से निकली गोली उसके बाए हाथ के कोहनी में लगी और हाथ में सुराख करते हुए बाहर निकल गयी। लहूलुहान हालत में नीचे गिरे इरफान को आनन फानन में ग्रामीणों ने कस्बा बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से इलाज के बाद उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहीं इस मामले में घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंचे और पूछताछ करने के साथ ही वारदात की कड़ियों को जोडने में जुट गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। यह घटना प्रेम प्रपंच को लेकर बताया जा रहा है और गोली मारने वाले लोग भी गांव के ही बताए जा रहे हैं। गोली से घायल इरफान बीते 19 जनवरी 2022 को छेड़खानी के आरोप में जेल में बंद था और 26 सितंबर को ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।