Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

मिर्जापुर में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग, चंद्रयान -2 की तरह बनाया था पंडाल

भदोही की घटना के कुछ घंटे बाद ही कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की रात नगर पंचायत के केवटान वार्ड में बने पूजा पंडाल में आग लग गई। बताया जा रहा है कि किसी अवांछनीय तत्व ने जलती सिगरेट फेंकी दी थी। जिससे आग लग गई। देखते ही देखते पंडाल का एक हिस्सा धूं-धूं कर जलने लगा। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

mirzapur-news

कछवां नगर पंचायत स्थित केवटान वॉर्ड में बने श्रीशंकर कल्याण समिति द्वारा इसरो द्वारा प्रक्षेपित चंद्रयान-2 की तरह दिखने वाला पंडाल बनाया था। रात को उसके पर्दे में  किसी कारण से आग लग गई। आग लगते ही पंडाल में मौजूद दर्शनार्थियों में अफरा-तफरी मच गई। पर्दे में आग लगने पर पूजा पंडाल के कार्यकर्ता तत्काल आग बुझाने में जुट गए। कार्यकर्ताओं ने मिट्टी और पानी डालकर तत्काल आग पर काबू पाया। 

आग लगने की खबर सुनते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा भी अग्निशमन यंत्र के साथ पहुंचे। संयोग रहा कि आग ने बड़ा स्वरूप नहीं धारण किया और न ही उसकी चपेट में कोई दर्शनार्थी ही आया, नहीं तो यहां भी बड़ी घटना हो सकती थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी अवांछित तत्व द्वारा जलता सिगरेट पंडाल के पर्दे के ऊपर फेंक दिया गया था। जिससे पर्दे में आग लग गई, लेकिन तत्काल वहां खड़े कार्यकर्ताओं ने मिट्टी और पानी डालकर आग को बुझा दिया।

चंद्रयान के प्रतिरूप में लगाया गया था पटाखा, सोती रही पुलिस

स्थानीय लोगों की मानें तो चंद्रयान के बनाये गए प्रतिरूप को जीवंत दिखाने के लिए उसमें पटाखा लगाया गया था। ताकि ऐसा लगे कि राकेट उड़ान भर रहा है। सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद भी कछवां पुलिस सोती रही। यही कारण है कि अब पुलिस आग का कारण सिगरेट बता रही है। भदोही की घटना के बाद इस तरह की लापरवाही बड़ी घटना का कारण बन सकती थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad