भदोही जिले में देर रात हादसे के बाद सभी घायलों को अलग अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से पांच लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए घायलों के उपचार के लिए समुचित व्यवस्था के निर्देश जारी किए गए हैं।
वहीं हादसे के बाद सुबह अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने के लिए परिजनों की ही नहीं बल्कि प्रशासनिक और शासन की ओर से भेजे गए प्रतिनिधि भी पहुंचे। प्रदेश कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर देर रात औराई में दुर्गा पंडाल में हुए अग्निकांड के घायलों का कुशल क्षेम पूछने श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय एवं बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घायलों के इलाज में कोई कमी न रहने के दिशा निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए।
वहीं मंडलीय अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती घायलों से मिलने के लिए अनिल राजभर के अलावा दीनानाथ भास्कर, डॉक्टर दयाशंकर मिश्रा दयालु और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा भी पहुंचे। इस दौरान एक एक घायल के स्वास्थ्य की जानकारी वहां इलाज कर रहे चिकित्सकों से लेने के साथ बेहतर उपचार के लिए हर संभव मदद शासन की ओर से किए जाने की बात कही। वहीं घायलों के तीमारदारों से बातचीत करने के साथ ही उनको मदद करने के लिए हर प्रकार की सहायता का आश्वासन भी दिया।
कांग्रेस नेता भी लेंगे हाल चाल
भदोही जिले के औराई में पूजा पंडाल में लगी आग से झुलसे पीड़ित जो बीएचयू के बर्न सेंटर और कबीरचौरा में भर्ती हैं उनके स्वास्थ की जानकारी लेने के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री अजय राय दोपहर कबीरचौरा अस्पताल और बीएचयू के बर्न यूनिट पहुंचकर हालचाल ले रहे हैं। इस दौरान उनके साथ वाराणसी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के अलावा पार्टी के नेता संग कार्यकर्तागण भी उपस्थिति रहेंगे।