गाजीपुर में दीपावली की रात चौरही के पूर्व प्रधान रामेश्वर यादव (43) का कमरे के अंदर फंदे पर लटकता शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की तफ्तीश में पुलिस टीम जुटी हुई है। लोगों ने आत्महत्या की आशंका जताई है।
आठवां मोड़ पुलिस चौकी इंचार्ज जयप्रकाश ने बताया कि दीपावली की देर रात मृतक के पिता केशव यादव ने 112 पुलिस को सूचना दी कि मेरे छोटे लड़के ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर 112 पुलिस पीआरवी 3178 व चौकी इंचार्ज आठवांमोड मौके पर पहुंचकर शव को घर के अंदर पंखे से लटकते हुए देखा। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी लेकर परिवारजन व गांव वालों की मदद से शव को उतारा गया। फॉरेंसिक टीम मौके द्वारा फोटोग्राफी, वीडियो व अन्य विधिक कार्रवाई की गई। शव को पुलिस कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस
बताया जा रहा है कि मृतक कल शाम गाजीपुर शहर आया था। वापस घर जाकर दीपावली की पूजा करने के बाद अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद उसका शव कमरे में फंदे से झूलता पाया गया। मालूम हो कि मृतक के पिता सीआईएसफ से रिटायर हैं। जबकि दूसरा भाई पुलिस फोर्स में तैनात है। आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।