Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

दुर्गा पूजा पंडाल हादसे में अपनों को तलाशती रही आंखें, जानें कब क्‍या हुआ

औराई थाना के उगापुर के पास नरथुआ गांव में रविवार की देर रात जनरेटर के शार्ट सर्किट से एकता क्लब के पूजा पंडाल में आग लगने से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार की देर शाम दुर्गा पूजा आरती के दौरान पंडाल में कई गांवों से पहुंचे करीब डेढ़ सौ भक्‍तों पर पंडाल की आग ने ऐसा कहर ढाया कि घरों के चिराग तक इस आंच में बुझ गए। आग लगने के बाद रात भर मातम पसरा रहा तो लोग अपनों की तलाश में भटकते रहे। 

  • - रात साढ़े आठ बजे पंडाल में आरती हो रही थी, जनरेटर चालू था। इसी बीच जनरेटर से निकले तार में अचानक स्पार्किंग होने लगी। कुछ ही देर में पंडाल का एक तरह का पर्दा जलने लगा। आग देखते ही लोग भागने लगे। इसी भगदड़ में काफी लोग नीचे गिर गए। वहीं आग ने विकराल रूप धारण कर दिया और पर्दे का जला हिस्सा लोगों के ऊपर गिर गया।
  • - रात नौ बजे तक मौके पर भगदड़ की स्थिति बनी रही और सूचना के बाद राहत और बचाव कार्य स्‍थानीय लोगों के सहयोग से शुरू हो सका। 
  • - रात साढ़े नौ बजे तक जिला मुख्यालय से दो और औराई से दो दमकल गाड़ियां पहुंच गई। इस बीच आसपास के ग्रामीण पहुंच गए।
  • - रात दस बजे तक झुलसे लोगों को सीएचसी, सूर्या ट्रामा सेंटर, आनंद नर्सिंंग होम ले गए। यहां 12 लोगों की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जबकि अन्य का इन अस्पतालों के अलावा जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।
  • - रात साढ़े दस बजे तक डीएम एसपी के अलावा, सांसद, विधायक समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई।
  • - रात 11 बजे तक ट्रैक्टर, आटो में भरकर लोगों को सीएचसी लाया जाता रहा लेकिन झुलसे लोगों की संख्या अधिक होने के कारण उन्हें आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
  • - रात 12 बजे तक रेफर लोगों को ट्रामासेंटर व कबीर चौरा अस्पताल वाराणसी में भर्ती कराया गया।
  • - सुबह साढ़े आठ बजे बीएचयू में दो मौतों के साथ कुल पांच मौत। 

जिलाधिकारी गौरांग राठी के अनुसार हादसे में दस और बारह साल के दो बच्‍चों सहित एक अन्‍य महिला की हादसे में मौत हुई है। जबकि इलाज के दौरान दो अन्‍य की मौत सहित कुल पांच मौत हुई है। वहीं लगभग डेढ़ सौ लोग पंडाल में हादसे के समय मौजूद थे। इनमें से 52 लोगों को अलग अलग अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं 30-40 फीसद जले लोगों को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से यह हादसा होने की जानकारी सामने आई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad