Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही, दर्जनों हाइटेंशन लाइन हरी लताओं से घिरे

जमानियां अंतर्गत ताड़ीघाट बारा, गाजीपुर जमानियां राजमार्ग किनारे सहित अन्य गांवों में विद्युत विभाग लापरवाही बरत रहा है। मिर्जापुर, सुहवल, रेवतीपुर, युवराजपुर आदि जगहों पर एलटी‌ व एचटी विद्युत के पोल एवं तार पर जंगली घास की हरी लताओं ने इन्हें जकड़ लिया है।

ghazipur-news

इस वजह से यह पता नहीं चल पाता है यह पेड़ है या फिर इसमें से विद्युत लाइन गई है। लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही का नतीजा है कि घास से घिरे पोल व तार की चपेट में आने से पिछले छह महीने में पांच युवकों समेत दर्जन भर जानवरों की मौत हो चुकी है। करीब आधा दर्जन ट्रांसफॉर्मर भी जल चुके हैं।

आए दिन होती हैं शॉर्ट सर्किट की घटनाएं

बावजूद इसके अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। हादसे के बाद भी इन जंगली घासों की सफाई को लेकर लापरवाह हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि ये हरियाली विभाग पर हमेशा आए दिन कहर बरपा रही है। बावजूद जिम्मेदार पूरी तरह से उदासीन हैं। शिकायतों व हादसे के बाद भी अभी तक विभाग ने लैपिंग तक शुरू नहीं कराई। इसके चलते लो बोल्टेज, शॉर्ट सर्किट की घटनाएं आए दिन हो रही हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि इसी लापरवाही के चलते उपभोक्ताओं के घरों की बत्ती गुल होने से उन्हें तमाम तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। किसानों को फसलों की सिंचाई करने छात्रों को पढ़ाई सहित क्षेत्र में स्थित छोटे छोटे उद्योग धंधों दुकानदारों के साथ ही सरकारी व निजी कार्यालयों में लाइट न रहने काम ठप्प हो जाता है।

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग सिर्फ कोरा आश्वासन होता है। मानसून का सीजन बीत गया, लेकिन लैपिंग न होना निश्चित ही महकमे के जिम्मेदारों पर सवाल खड़े करता है। क्षेत्र का हर हाईटेंशन विद्युत पोल तार पर हरियाली का कब्जा हो चुका है। इस बाबत जमानियां विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के उपखंड अधिकारी प्रवीन मौर्या ने बताया कि जल्द ही पोलो तारों, ट्रांसफॉर्मर से हरियाली को हटाया जाएगा। लोगों को असुविधा नहीं होगी।


Ghazipur News | Ghazipur Hindi News | Ghazipur News Today | Ghazipur Samachar | Ghazipur City News | Ghazipur News in Hindi | Daily Ghazipur News | Latest Ghazipur News


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.