Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

डीएम ने किया जिला अस्पताल का अचानक निरीक्षण, कार्यवाई को लेकर कही ये बड़ी बात

Top Post Ad

डीएम ने किया जिला अस्पताल का अचानक निरीक्षण, कार्यवाई को लेकर कही ये बड़ी बात

गाजीपुर जिले की डीएम आर्यका अखौरी ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय गोराबाजार का अचानक निरीक्षण किया। जहां चिकित्सीय सुविधाओ एंव वार्ड में भर्ती मरीजो से उनके स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। क्योंकि बहुत सारे सरकारी कर्मचारी छुट्टी के बाद आराम से अपनी ड्यूटी ज्वाइन करते है, इसी के मद्देनजर डीएम ने आज निरीक्षण किया। 

ghazipur-news

निरीक्षण के दौरान ओ पी डी में चिकित्सक डा. शिव प्रकाश एवं एनआरसी वार्ड में डाईटिशियन गुंजा सिंह के अनुपस्थित होने तथा इमजेन्ंसी वार्ड मे तैनात चिकित्सक डा. एस पी चौधरी की महिला वार्ड, मेडिकल वार्ड, बालरोग वार्ड सहित अनेक वार्डों का गहन निरीक्षण किया गया और वहां पर भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। महिला वार्ड मे भर्ती अनुज्ञा राय की  माता रेनु राय के द्वारा की गयी शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टिकरण का निर्देश दिया।

डीएम आर्यका अखौरी ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में आकस्मिक कक्ष, पर्ची काउंटर, ओ पी डी, अल्ट्रासाउण्ड कक्ष, एक्स-रे कक्ष, सर्जरी विभाग, मानसिक रोग विभाग, मेडिसिन विभाग, टी बी एवं चेस्ट विभाग, ई सी जी,लैब,  पैथोलॉजी कक्ष, बाल रोग वार्ड, बर्न वार्ड, आई सी यू कक्ष, एन आर सी कक्ष, मेडिकल वार्ड (पुरूष एवं महिला), मेडिसिन वार्ड, डाईलेसिस कक्ष एवं मेडिकल वार्ड प्रथम एवं द्वितीय का औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान डीएम जब एक्स-रे वार्ड पहुची तो वहां मरीज दरोगा प्रसाद गुप्ता निवासी गोड़उर जिसकी पिछले तीन दिनों से एक्स-रे न होने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने एक्स-रे टेक्निशियन को फटकार लगाते हुए तत्काल एक्स-रे करने का निर्देश दिया। जिसके बाद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिला कलेक्ट्रेट से जनता दर्शन के पश्चात जिला चिकित्सालय का रूख किया, डीएम आर्यका अखौरी कुछ बातों से संतुष्ट दिखीं, जिससे त्योहार के छुट्टियो के बाद भी नदारद एवं सिस्टम का पालन न करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही की जा सके। इसी उद्देश्य से यह निरीक्षण किया गया है। 

जिलाधिकारी ने वार्डो एवं शौचालयो में गंदगी तथा वार्ड मे जंग लगे टेबल देखकर फटकार लगाते हुए साफ-सफाई एंव नये टेबल की उपलब्धता सुनिश्चत कराने का निर्देश दिया। एनआरसी वार्ड में साफ-सफाई कराते हुए दिवालो पर कार्टून पेंटिग, खिलौनो की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए वार्ड को बिलकुल हैप्पी होम बनाने को कहा। जो सुविधाएं कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए होनी चाहिए उसमें कोई इंप्रूवमेंट नहीं मिला। जिसको लेकर डीएम आर्यका अखौरी काफी नाराज नजर आईं।  

उन्होंने मीडिया रिपोटर से बात करते हुए बताया कि सामान्य तरीके से सभी चीजें सही पाई गई हैं कहीं-कहीं डॉक्टर और स्टाफ अनुपस्थित पाए गए हैं जिससे स्पष्टीकरण लिया जाएगा। वह इमरजेंसी के डॉक्टर की भी शिकायत मिली है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होने  एन आर सी कक्ष में भर्ती बच्चो की माताओ एवं परिवारजनों  से उनके स्वास्थ्य एवं मेनू के आधार पर दिये जाने वाले भोजन एंव दवाओ की जानकारी ली, उन्होने भर्ती हुए बच्चो का वजन एवं उनकी बिमारी सही होने के बाद ही डिस्चार्ज करने का निर्देश दिया। 

इसके अतिरिक्त उन्होने पर्ची काउण्टर पर ओ पी डी कक्ष मे तैनात चिकित्सको के नाम, उपस्थित रहने के दिन एवं समय की सूची चस्पा कराने तथा अस्पताल में बन्द लिफ्ट को चालू कराने के निर्देश दिये। वहीं जिला अस्पताल में लिफ्ट की भी व्यवस्था है लेकिन पिछले कई सालों से संचालन नहीं होने पर उन्होंने बताया कि एक लिफ्ट वार्ड की तरफ चल रही है और दूसरी लिस्ट बंद है फिलहाल उसके दुरुपयोग हो रहे थे जिसके कारण उसे बंद किया गया है यदि उससे किसी को समस्या हो रही होगी तो जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

Ghazipur News | Ghazipur Hindi News | Ghazipur News Today | Ghazipur Samachar | Ghazipur City News | Ghazipur News in Hindi | Daily Ghazipur News | Latest Ghazipur News

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.