Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

इलेक्ट्रिक तीरों से होगा रावण दहन, गाजीपुर लंका मैदान में DM और SP दबाएंगे बटन

गाजीपुर में दशहरा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। विजयदशमी पर रावण का पुतला हमेशा ही लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा है। कारीगर रावण के पुतले को बनाने में हर साल नए-नए प्रयोग करते रहे हैं। इस बार जिले में बोलने वाला रावण का पुतला बनाया जा रहा है। वहीं डीएम और एसपी बटन दबा कर आधुनिक रूप से रावण के पुतले का दहन करेंगे।

ghazipur-news

दो महीने से पुतला बनाने में जुटे कारीगर

गाजीपुर में रावण के विशालकाय पुतले का निर्माण अंतिम चरण में है। इस बार विजयदशमी के अवसर पर करीब 60 फिट ऊंचा रावण का बोलने वाला पुतला लोगों को नजर आएगा। पिछले दो महीनों से कई कारीगर इस पुतले को बनाने में लगे हैं। साठ फिट ऊंचा रावण का पुतला लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगा। अति प्राचीन रामलीला कमेटी की ओर से तैयार किये जा रहे रावण के साठ फिट ऊंचे पुतले के निर्माण में आधुनिक तकनीक का सहारा भी लिया जा रहा है।

35 सालों से बना रहे रावण का पुतला

कारीगर छोटे लाल प्रजापति ने बताया कि पिछले 30-35 सालों से हम रावण के पुतले का निर्माण करते आ रहे हैं। इस बार 5 कारीगरों की टीम पिछले 2 महीने से रावण के विशालकाय पुतले को बनाने में लगी है। रावण के मुख में माइक और स्पीकर लगाया जायेगा। जिससे रामलीला के दौरान संवाद अदायगी होगी। इस बार रावण के पुतले का दहन इलेक्ट्रिक तीरों से किया जाएगा। डीएम-एसपी बटन दबाएंगे।

रावण दहन का होगा लाइव प्रसारण

कमेटी के मंत्री ओम प्रकाश तिवारी "बच्चा" ने बताया कि स्थानीय लंका मैदान में विजयादशमी का पर्व बड़े धूम धाम के साथ मनाए जाने की प्राचीन परंपरा है। इस अवसर पर वन्दे वाणी विनायको आदर्श राम लीला मण्डल के कलाकारों की आरे से रावणबाडे़ में राम-रावण युद्ध और रावण दहन का सजीव मंचन किया जाएगा। भीड़ को देखते हुए अति प्रचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी की ओर से चार सेट एलईडी लगाकर दशहरा आयोजन का प्रसारण किया जाएगा। यू ट्यूब पर भी हर मंचन का सजीव प्रसारण किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad