Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर में डीएम व एसपी ने देखी छठ पूजा की तैयारी, घाटों का निरीक्षण कर दिया निर्देश

डाला छठ त्योहार को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ghazipur-news

जिलाधिकारी ने शहर के ददरी घाट, चीतनाथ घाट, छोटा महादेव मन्दिर के पास घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को घाटों पर साफ-सफाई, बैरिकेटिंग, विद्युत व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती, सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस फोर्स के साथ महिला आरक्षियों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

सड़कों को गढ्ढामुक्त करने के निर्देश

साथ ही घाटों पर लगाए गए नाविकों एवं गोताखोरों का पहचान पत्र जारी करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि सभी घाटों पर अस्थायी कपड़ा चेन्जिग रूम बनवाने को कहा। साथ ही घाटों पर जाने वाली सड़कों को गढ्ढामुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि घाटों पर किसी प्रकार की दुकानें न लगाई जाये, जिनसे भीड़-भाड़ होने की सम्भावना हो।

डीएम बोलीं-घाटों पर तैनात रखें एंबुलेंस

डीएम मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद के प्रमुख घाटों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। प्रत्येक प्रमुख घाटों पर कन्ट्रोल रूम/खोया-पाया केन्द्र बनाते हुए कर्मचारी तैनात करने को कहा। जिलाधिकारी ने लोगों से त्योहार को शान्तिपूर्ण ढ़ग से मनाने की अपील की। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी, सुशील लाल श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी आकाश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, गाजीपुर, तहसीलदार सदर एवं अन्य संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।


Ghazipur News | Ghazipur Hindi News | Ghazipur News Today | Ghazipur Samachar | Ghazipur City News | Ghazipur News in Hindi | Daily Ghazipur News | Latest Ghazipur News


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.