मोहम्मदाबाद के गांव मुर्की खुर्द स्थित शम्स मॉडल स्कूल में दिवाली के अवसर पर संदीप दुबे मानवतावादी का व्याख्यान आयोजित किया गया। इस व्याख्यान में संदीप ने स्कूल के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मिलजुल कर त्योहारों को मनाने की सीख दी। संदीप ने बताया कि हम सब पहले इंसान हैं। फिर हिंदू, मुस्लिम और सिख , ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों के तौर पर चिन्हित किये जाते है।
बच्चों ने अपने विचारों को किया साझा
धर्म का आधार आपसी मेलजोल बढ़ाने में होना चाहिए। ना कि समाज के विघटन में ।इसके साथ ही साथ इस कार्यक्रम में बच्चों को भी दीपावली पर अपने विचारों को साझा करने का अवसर दिया गया। 12वीं कक्षा की छात्रा वंशिका खरवार ने दीपावली मनाए जाने के पीछे की वजहों को ममंच से साझा किया।
मिल जुलकर त्योहारों मनाने की अपील की
वंशिका ने बताया कि यह वह दिन है, जब श्री रामचंद्र बुराई पर अच्छाई की जीत को स्थापित कर वापस अयोध्या लौटे थे। अयोध्या वासियों ने पूरे अयोध्या नगरी को दीपों से प्रज्वलित कर सजाया संवारा था। तब से दीपावली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। वंशिका ने यह भी कहा कि त्योहरों पर हिंदू ,मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए हम सबको मिल जुलकर त्योहारों को मनाना चाहिए। इस मौके पर मोहम्मद नाजिम एवं कॉलेज के प्रबंधन से जुड़े जावेद अंसारी भी मौजूद रहे।