गाजीपुर जिले में डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। एक खास तरह के मच्छरों से फैलने वाली इस बीमारी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। स्वास्थ्य महकमे की मानें तो इस बीमारी से निपटने के पूरे बंदोबस्त किए जा चुके हैं। वहीं चिकित्सक की मानें तो 100 से ज्यादा मरीज प्रतिदिन डेंगू के लक्षण वाले पाए जा रहे हैं, जिनका मुकम्मल इलाज किया जा रहा है।
डेंगू के बुखार को हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है। जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है। मच्छर द्वारा संचारित होने वाला यह बुखार कभी-कभी घातक भी सिद्ध होता है। इसके तीव्र लक्षण कभी-कभी कुछ समय बाद देखे या महसूस किए जाते हैं। हालांकि यदि इनकी समय पर पहचान कर ली जाए, तब इससे बचाव या उपचार करने में मदद भी मिल सकती है।
डेंगू के फैलने में बाढ़ का एक प्रमुख कारण
जिला चिकित्सालय में तैनात डॉ. स्वतंत्र सिंह ने बताया कि आमतौर पर प्रतिदिन प्लेटलेट्स कम पाए जाने वाले मरीजों की संख्या सौ के आसपास है। डेंगू पॉजिटिव केस में प्लेटलेट्स कम पाए जाने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। ज्यादातर बाहर से आने वाले युवाओं में इस तरह के लक्षण पाए जा रहे हैं। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा का एक प्रमुख कारण पिछले दिनों आई बाढ़ भी है।
इसकी वजह से जहां तहां रुके हुए पानी में एडीज मच्छरों के पैदा होने और उनके काटने से लोगों को इस तरह की बीमारी होती है। इसे वायरल भी कहा जा सकता है। उन्होंने लोगों को मच्छरदानी के प्रयोग के साथ ही किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर चिकित्सकीय जांच की सलाह दी है।
डेंगू से बचाव के उपाय
चिकित्सक ने बताया कि अपने रहने की जगह और उसके आस पास के इलाकों में सम्पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। अपने आसपास की जगहों को साफ करके रखने से आप मच्छरों को सरलता से दूर रख सकते हैं। किसी जगह पर रुके हुए पानी में मच्छर पनप सकते हैं। इसी से डेंगू भी फैल सकता है।
कहा कि जन बर्तनों का लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं हो रहा है, उनमें रखे हुए पानी को नियमित रूप से बदलते रहें। गमलों के पानी को हर हफ्ते बदलते रहें। मेनहोल, सेप्टिक टैंक, रुकी हुई नालियाँ और कुएं आदि जगहों को नियमित रूप से चेक करते रहें। मच्छरों से बचाव के लिए सबसे पहले तो जब भी आप घर से बाहर जाएँ मच्छर से बचाव वाली क्रीम का उपयोग करें और सोने से पहले मच्छरदानी को अच्छी तरह से सेट कर लें।