Type Here to Get Search Results !

3 गुमटियों में लगी भीषण आग, आग बुझाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट से 2 फायरमैन झुलसे

कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज परिसर के सामने दिवाली की देर रात गुमटी में आग लगने की सूचना पर पहुंचे फायरमैन के पुलिसकर्मियों के द्वारा आग बुझाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो पुलिसकर्मी बुरी तरह झुलस गए।। घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल इलाज चल रहा है। गैस सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना पर घटनास्थल के आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया। दमकल कर्मी व पुलिस कर्मियों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है ।

ghazipur-news

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवाली की देर रात आतिशबाजी का माहौल चल रहा था। वहीं 11 बजे की रात नेशनल इंटर कॉलेज परिसर के सामने गुमटिओ में धू धू कर आग लपट देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड पुलिस और थाना पुलिस कर्मियों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान गुमटी में रखे सिलेंडर से अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे दो फायर बिग्रेड के दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

आनन-फानन में घायल फायर बिग्रेड के पुलिसकर्मियों को कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अन्य दमकल कर्मियों और पुलिसकर्मियों के द्वारा काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाय लिया गया। सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिलते ही घटनास्थल के आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया।

अंडे की दुकान में रखा गैस सिलेंडर फटा

बताया जा रहा है कि फायरमैन के पुलिसकर्मियों को अंदाजा नहीं था कि गुमटी में सिलेंडर होगा और घटनास्थल पर आसपास के दुकानदार सहित पुलिस कर्मी आग बुझाने के प्रयास में थे, इसी बीच अंडे की दुकान में रखा गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया और दो फायर बिग्रेड के दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए । संयोग रहा कि भीषण हादसा नहीं हो सका नहीं तो कहीं जाने गई होती।

बताया जा रहा है कि आग की घटना में पांचू गुप्ता निवासी फतेहपुर जिसकी अंडे की दुकान थी, जिसकी दुकान में गैस सिलेंडर फटा है। बताया जा रहा है कि अंडे की दुकान चलाता है। वही पास में मंजेस चौहान पुत्र रामदास चौहान निवासी जगदीशपुर के आटो पार्ट्स की दुकान में आग लगने से पूरी तरह समान जलका राख है। तो वही बघेल शर्मा पुत्र सुबेदार शर्मा निवासी बिसुनपुर की लोहार की दुकान जिस में आग लगने से सभी सामान जलकर राख हो गया है।

दुकानदारों द्वारा बताया जा रहा है कि लाखों रुपए के सामान जलकर राख हुआ है। फायर बिग्रेड के पुलिसकर्मी जो आग बुझाने में फायरमैन राजकुमार सागर निवासी मऊ जिनकी आग बुझाने के दौरान हाथ पैर चेहरा झुलस गया है, तो वहीं सर्वेश यादव प्रयागराज निवासी जिनके हाथ पैर झुलस गया है। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जिला अस्पताल गाजीपुर चल रहा है। इसमें कासिमाबाद कोतवाली निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि दिवाली की देर रात आग लगने की सूचना पर पहुंचे। पुलिसकर्मी आग बुझाने के प्रयास में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं । घटना के संदर्भ में छानबीन की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.