बरेसर के मटवा में मंगलवार विद्युत फाल्ट ठीक करने गया संविदा कर्मी करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से वह झुलस गया। आनन-फानन में विद्युत कर्मी को ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचवर ले गए। जहां हालात नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया
जानकारी के अनुसार बरेसर के मोहम्मदपुर निवासी हरिचन चौहान बारा चवर विद्युत स्टेशन पर संविदा कर्मी के रूप में कार्य करता है। मंगलवार की सुबह मटवा गांव में विद्युत फाल्ट की सूचना पर विभाग के द्वारा मरम्मत के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि विभाग के द्वारा सट डाउन भी लिया गया था। उसके बाद भी विद्युत फाल्ट के मरम्मत के दौरान विद्युत की चपेट में आने से हरिचन चौहान बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारा चवर ले गए। जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया
बिना सुरक्षा उपकरण के लिया जा रहा है कार्य
विद्युत मजदूर पंचायत के जिला अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र बाराचवर में संविदा लाइनमैन हरिचन चौहान सुरक्षा उपकरण के अभाव में विद्युत लाइन जोड़ते समय दुर्घटना हुई है। जिसे गाजीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारत इंटरप्राइजेज 3 वर्षों से बिना सुरक्षा उपकरण दिए लाइनमैन से कार्य ले रही रही है। इसके संबंध में संगठन कई बार उच्चाधिकारियों से सुरक्षा उपकरण के लिए वार्ता की जा चुकी है, लेकिन अभी तक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया। दुर्घटना के बाद किसी भी संविदा लाइनमैन को कंपनी द्वारा कोई भी मुआवजा नहीं दिया जाता है।