दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर छठ पर्व को लेकर बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। रेल सुरक्षा बल तथा जीआरपी ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान के दौरान ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के बैग सहित अन्य सामानों की जांच की।
वहीं स्टेशन परिसर पर घूमने वाले लोगों के प्लेटफार्म टिकट की भी चेकिंग की गई। अभियान में दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के जीआरपी के चौकी प्रभारी शिव सागर व आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी बाल गंगाधर जवानों के साथ चेकिंग कर यात्रियो को जागरूक भी किया। उन्होंने यात्रियों से कहा कि किसी भी संदिग्ध सामान दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करे। वहीं टिकट लेकर ही यात्रा करें।