आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली पर तैनात एक सिपाही की बुधवार को ऑटो की चपेट में आकर मौत हो गई। मृत सिपाही प्रतापगढ़ जनपद का मूल निवासी था। घटना के समय वह ड्यूटी पर जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम में भेज दिया।
प्रतापगढ़ जिले के कुंडा कोतवाली अंतर्गत मदरियापुर गॉव निवासी योगेश यादव (28) पुत्र राजकुमार यादव जीयनपुर कोतवाली पर बतौर सिपाही तैनात था। साल 2020 में उसकी तैनाती हुई थी। बुधवार को वह बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान बिलरियागंज मार्ग पर ऑटो की चपेट में आकर वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया और जिला मुख्यालय स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ ही देर बाद योगेश ने दम तोड़ दिया। मृतक की नवंबर माह में शादी तय थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।