यूपी के चंदौली जिले में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। बलुआ थाना क्षेत्र के प्रभुपुर गांव में शनिवार की दोपहर जमीन की नींव से ईंटें निकालने के दौरान बगल की पक्की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और लोगों ने शव बाहर निकाले।
गांव निवासी संदीप यादव नया घर बनवाने के लिए एक सप्ताह से नींव की खोदाई करा रहे थे। एक तरफ की नींव खोदकर मजदूर शनिवार को दूसरी ओर की नींव खोद रहे थे। नींव में कुछ ईंट होने पर संदीप यादव ने मजदूरों से नींव को और गहरी करके सारी ईंटें बाहर निकालने के लिए कहा। इस पर मजदूर दोपहर बाद करीब दो बजे नींव गहरी करके ईंटें निकालने लगे।
एक ही गांव के रहने वाले थे तीनों मजदूर
इसके लिए चार फीट गहरा गड्ढा खोद दिया था। बगल में ही पूर्व प्रधानाचार्य चंद्रभान द्विवेदी की पांच वर्ष पूर्व बनी 70 फीट लंबी 10 फीट ऊंची दीवार खड़ी थी। गड्ढे खोदने से वह कमजोर हो गई और लेंटर समेत मजदूरों पर गिर गई। हादसे में राजेश कुमार (28 ), संदीप राम (18 ), चंद्रभूषण राम (32) की मौत हो गई। तीनों मजदूर पास के ही अमीलाई गांव के रहने वाले थे।
पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद
पुलिस और ग्रामीणों की मदद से तीनों शव निकाले गए। जिलाधिकारी ईशा दुहन, एसपी अंकुर अग्रवाल और अन्य अधिकारी भी पहुंचे। घटना की जांच के लिए एसडीएम मनोज पाठक के नेतृत्व में जांच कमेटी बना दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि तीनों मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री कृषक योजना के तहत पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। अन्य योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा।