सांसद अफजाल अंसारी की लखनऊ के डालीबाग, स्थित बटलर गंज एक्सटेंसन बंधा के भवन व भू-संपत्ति काे डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर किया गया। इस संपत्ति की कीमत 12 करोड़ 50 रुपये है। कार्रवाई के दौरान गाजीपुर पुलिस के साथ ही लखनऊ पुलिस भी रही।
एंटी माफिया अभियान में गैंगस्टर एक्ट के तहत जिले में ताबड़तोड़ कुर्की व जब्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मुख्तार अंसारी भाई व बसपा सांसद अफजाल अंसारी की लखनऊ की भूमि के संबंध में 17 अक्टूबर को मुहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक ने अपनी आख्या एसपी को प्रेषित की थी। उन्होंने बताया था कि सांसद अफजाल ने इस संपत्ति को अवैध तरीके से अर्जित की है।
एसपी ने अपनी संस्तुति देते हुए जिलाधिकारी को प्रेषित की। 23 अक्टूबर को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने उक्त संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया। गुरुवार काे लखनऊ डीएम ने भी आदेश दिया। शुक्रवार को गाजीपुर पुलिस की एक टीम लखनऊ के डालीबाग पहुंची और राममोहन राय वार्ड नं. 15 जोन एक नियर बटलरगंज, एक्सटेंसन बंधा प्लाट नं 14बी में 6700 वर्गफीट में बने भवन व चहारदीवारी को कुर्क कर लिया।
पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि अवैध तरीके से अर्जित धन से खरीद फरोख्त कर दाखिल खारिज न कराना और अन्य अवैध क्रिया-कलाप किए जाने के कारण सांसद अफजाल अंसारी की संपत्ति को मुनादी कराते हुए कुर्क किया गया। इसकी कीमत 12 करोड़ 50 लाख रुपये है। अपराधियों व उनके गैंग के खिलाफ यह कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी।