गाजीपुर जनपद के 379 जमानियां विधानसभा अन्तर्गत आज तहसील मुख्यालय सहित अन्य विभिन्न गावों में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ एसडीएम /उपनिर्वाचन अधिकारी भारत भार्गव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आयोजित इस अवसर पर उन्होंने केन्द्रीय मुख्य निर्वाचन अधिकारी का आभार पत्र कुल 85 शतायु/ बृद्धजनों/वरिष्ठ मतदाताओं महिला,पुरूष को सौंपने के साथ ही माला पहना उन्हें सम्मानित किया। इनमें 20 शतायु मतदाताओं को तहसील मुख्यालय, जबकि शेष 65 अन्य को ग्रामीण अंचलों में उनके गांव घरों पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया।
जमानियां में कुल मतदाता 3,93,568 मतदाता हैं
एसडीएम व उपनिर्वाचन अधिकारी भारत भार्गव ने बताया कि जमानियां में कुल मतदाता 3,93,568 मतदाता है। जिनमें से 2,16,480 पुरूष जबकि 1,77,080 महिला मतदाता है। बताया कि शतायु मतदाताओं में 65 पुरूष व 20 महिला मतदाता है। बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रतिवर्ष के एक अक्टूबर को वृहद पैमाने पर वृद्धजन मतदाता के लिए अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन किया जाता है। वरिष्ठ मतदाताओं का भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान है। वृद्ध जनों को घर से मतदान करने की सुविधा मुहैया करवाने के साथ मतदान केंद्रों पर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
वरिष्ठ मतदाताओं के बहुमूल्य अनुभवों से अन्य मतदाताओं विशेषकर युवाओं को जागरूक एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। इसलिए वरिष्ठ मतदाताओं की चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन विभाग सदैव प्रयासरत है।
तहसीलदार ने शतायु मतदाता सम्मान समारोह को सराहा
वहीं तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने कहा कि शतायु मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन निर्वाचन आयोग की एक बेहतरीन योजना है। समय से आधुनिक मतदान प्रणाली के साक्षी रहने वाले इन मतदाताओं को विभाग हमेशा सम्मान करता है। इनके मतदान को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए आयोग प्रयासरत है।
सीओ विजय आनंद शाही ने बताया कि आयोग की ओर से निर्देश पर ऐसे सभी मतदाता जिनकी उम्र 100 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है। जो कार्यालय आने में असमर्थ रहे उनके गाँव/घरों पर जाकर उन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी/आयुक्त का सम्मान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन सदैव तत्पर है। इस दौरान सभी निर्वाचन कर्मी आदि मौजूद रहे।