5G सेवा लांचिंग के बाद गुरुवार से वाराणसी में मोबाइल धारकों को 5जी की सेवा मिलनी शुरू हो गई है। ग्राहकों को 5जी प्लस सेवाओं का चरणबद्ध तरीके से लाभ मिलेगा। 5जी स्मार्ट फोन वाले ग्राहक अपने वर्तमान डेटा प्लान पर ही 5जी प्लस का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि मौजूदा एयरटेल के 4जी सिम पूरी तरह से 5जी सेवा के लिए बनाया गया है, इसलिए किसी नए सिम कार्ड की आवश्यकता नहीं है।
कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल ने गुरुवार को 5जी सेवा शुरू करने की घोषणा की। इंटरनेट की 100 गुना ज्यादा स्पीड के लिए जिले में तैयार 800 साइट को धीरे धीरे शुरू किया जाएगा। पुराने शहर की घनी आबादी को देखते हुए यहां के लिए विशेष प्लान भी बनाया जा रहा है।
सुपर-फास्ट कॉल कनेक्ट की सुविधा
5जी सेवा शुरू होने के साथ ही वर्तमान की तुलना में 20 से 30 गुना अधिक गति के साथ-साथ शानदार वॉयस क्वालिटी और सुपर-फास्ट कॉल कनेक्ट की सुविधा मिलेगी। यहां बता दें कि एक अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नई दिल्ली में 5जी सेवा की लॉचिंग के बाद वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका शुभारंभ किया था।
इस सुविधा का ट्रायल शुरू होने के साथ ही वाराणसी एयरपोर्ट, काशी विश्वनाथ धाम और गंगा घाट पर मोबाइल धारकों को 5जी की सेवा मिलने लगी थी। गुरुवार से अलग-अलग साइट पर पुश बटन के जरिये धीरे-धीरे यह सेवा शुरू की जा रही है।