Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, 37 वाहनों का हुआ ई-चालान, सतर्कता बरतने की दी हिदायत

गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख जगहों पर आज पुलिस ने दीपावली को देखते हुए संदिग्धों की तलाश व उनपर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाए जाने के क्रम में दो पहिया, चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान 37 वाहनों का ई-चालान करने के साथ ही एक वाहन को सीजन करने की कार्रवाई अभियान के तहत ही पुलिस ने 14000 हजार जुर्माना भी वसूला।पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों व उनके स्वामियों में हड़कम्प मचा रहा।

ghazipur-news

वाहन चालक पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए अभियान के समाप्त होने के इंतजार में वाहनों को सड़क किनारे खड़ा हो रफ्फूचक्कर हो लिए। प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि इस दौरान चालकों व वाहन पर बैठे लोगों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमों व सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जागरूक भी किया। बताया कि अब तक पुलिस के द्वारा इस महीने में 257 वाहनों का ई-चालान किया जा चुका है।

चार पहिया गाड़ियों से उतरवायी काली फिल्म

इसके अलावा कई चार पहिया वाहनों पर से शीशे पर लगी काली फिल्म भी उतरवाया गया। उन्होंने वाहन चालकों को चेताया कि ओवरलोडिंग, बिना परमीट, काफी फिल्म, बिना नंम्बर प्लेट के मार्गों पर यात्रा के दौरान चेकिंग के समय पकडे जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान व सीज करने की भी कार्रवाई की जायेगी। इस वाहन चेकिंग के दौरान सतर्क पुलिस ने संदिग्धों की भी तलाश में चार पहिया वाहनों, दो पहिया सहित सवारियों की जमकर तलाशी ली, जिसके कारण लोगों में अफरातफरी मची रही।

पुलिस​​​​​​​कर्मियों ने दी आराम से चलने की सलाह

बहुत लोग तो अभियान से बचने के लिए नई तरकीब के तहत दो पहिया वाहनों से उतर पैदल हो उसे धक्का देकर निकलते रहे। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि बिना हेलमेट, ओवरलोड, बिना नम्बर के वाहनों को किसी सूरत में मार्ग​​​​​​​ पर नहीं चलने दिया जायेगा। जो नियमों को हाथ में लेने की कोशिश करेगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।


Ghazipur News | Ghazipur Hindi News | Ghazipur News Today | Ghazipur Samachar | Ghazipur City News | Ghazipur News in Hindi | Daily Ghazipur News | Latest Ghazipur News


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad