भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर जगह-जगह झांकियां भी सजाई गई। घरों के साथ साथ गैराजों और वाहन स्वामियों द्वारा हवन-पूजन के साथ प्रसाद वितरण किया गया। गहमर में स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में पूजन उत्सव में दूर दराज से आये विश्वकर्मा समाज के लोगों पूजा में भाग लिया। बताया कि गहमर स्थित यह भव्य मंदिर 104 साल पुराना है। ईश्वर चंद शर्मा, चंद्रमा विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा नारद शर्मा, विपुल शर्मा, सुजीत, दया शर्मा, संदीप शर्मा , दीनानाथ राम गोपाल विश्वकर्मा शामिल रहे।
उधर, देवकली कस्बा समेत आस पास क्षेत्रों में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर पूजन हवन,कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। देवकली, पियरी, महीचा, पहाङपुर, रामपुर माझां, जेवल, देवचंदपुर, भितरी, धुवार्जुन, सोन्हुली, बासूचक, बासूपुर, मुस्लिमपुर, पहाङपुर विद्युत उपकेन्द्र सहित कल कारखानों में मूर्ति स्थापित कर पूजन किया गया।
बहादुरगंज में झिलमिल दास कूटी, पुरानीगंज से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा की झांकी निकाली। इसके अलावा हरि कीर्तन करते हुए छावनी, नगर पंचायत, सदर बाजार, गन फैक्ट्री, नई सब्जी मंडी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बस स्टैंड होते हुए मां चंडी धाम स्थित विश्वकर्मा भगवान के मंदिर पर हवन पूजन हुआ।