Type Here to Get Search Results !

तमसा नदी में उतराता मिला ट्रक चालक का शव, एक दिन पहले से था लापता - Ghazipur News

कासिमाबाद में बुधवार देर शाम तरकुलहा किनारे तमसा नदी में एक अधेड़ का शव उतराता मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस दौरान अधेड़ के परिजन भी पहुंचे। उन्होंने शव की शिनाख्त की। परिजनों का कहना है वह एक दिन पहले से लापता था। ग्रामीणों ने उन्हें नदी में कूदते हुए देखा था।

ghazipur-news

दो जनपदों के विवाद में उलझी रही पुलिस

सूचना पर मऊ जनपद के हलधरपुर थाना प्रभारी अजय कुमार तिवारी पहुंच गए। दो जनपदों की सीमा होने के कारण विवाद हुआ। गाजीपुर से कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी भी घटनास्थल पहुंचे। गाजीपुर सीमा के तरकुलहा नामक स्थान पर यह शव मिला था। ये विवाद करीब दो घंटों तक चलता रहा।

इस बीच घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा थी। परिजन भी पहुंचे। शव की शिनाख्त हो गई। पता चला कि ग्राम आदेडिह थाना सरायलखनशी निवासी प्रेम पटेल का शव है। रात तक कासिमाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ट्रक चलाकर कमाई करता था प्रेम पटेल

परिजनों ने बताया कि प्रेम पटेल एक निजी मिनी ट्रक चलाकर जीविकोपार्जन करता था। मंगलवार की देर शाम घर से साइकिल से निकला था। लेकिन घर नहीं लौट। खोजबीन की गई थी, लेकिन पता नहीं चला था। इसके बाद अगले दिन शव मिला। ग्रामीणों ने बताया कि मऊ जनपद के जयासिन पुर घाट पुलिया के पास पुल से नदी में छलांग लगाते हुए कुछ लोगों ने देखा था। प्रेम पटेल मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।

परिजनों ने मानसिक रूप से बताया विक्षिप्त

कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी कमलेश पाल ने बताया कि नदी में अधेड़ व्यक्ति का शव बह रहा था। जो तमसा नदी के उस पार तरकुलहा नामक स्थान पर शव मिला है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण पता चलेगा। मानसिक रूप से बीमार होने के कारण आत्महत्या की बात कही गई है। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.