सेवराई के मुसहर बस्ती में आज तक नहीं पहुंच सकी है। आजादी के सात दशक बीतने के बाद भी पचोखर गांव स्थित मुसहर बस्ती में बिजली की रोशनी नहीं आई है। जिससे यहां के लोगों को नारकीय जीवन जीने को विवश होना पड़ रहा है। रात में बस्ती के लोगों को अंधेरे में जीना आ गया है। ग्रामीण कहते हैं कि रात अंधेरे में ही गुजारनी पड़ती है।
दूसरे गांव जाकर ग्रामीण लाते हैं पानी
ग्रामीण ग्रामीण सुरेंद्र कुमार, रोहित राम, राहुल, अशोक कुमार, बबलू कहते हैं कि गांव में बिजली के पोल लगे हैं, तार भी खींचा गया है एवं लाइट भी लगा है। लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी बस्ती में बत्ती नहीं जल सकी है। लोगों को पेयजल के लिए भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। पीने के पानी के लिए लगाया गया हैंडपंप भी खराब है। जिससे बस्ती के लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। पास के गांव जाकर पानी लाना पड़ता है।
अधिकारियों की लापरवाही ग्रामीणों पर भारी
कहा कि विभागीय उदासीनता एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का खामियाजा यहां के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। मुसहर बस्ती के लोग आज भी नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। कहा कि समाज में आगे बढ़ने के लिए बिजली पानी सड़क की जरूरत है। लेकिन यहां पर तीनों ही नहीं है। बिजली पानी की व्यवस्था नहीं है। साथ ही यहां पर सड़कें भी कच्ची ही हैं।
यहां की सड़कों की स्थिति भी दयनीय
गांव से जाना वाला मुख्य मार्ग आज तक कच्चा ही है। बारिश में यहां पर पानी भर जाता है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हैं। जिससे आए दिन लोग गिरकर चोटिल होते हैं। घरों से निकलने वाला गंदा पानी इन्हीं गड्ढों में भर जाता है। जिससे दुर्गंध तो आती है। साथ ही यहां से गुजरना तक दूभर हो जाता है। गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।
ग्रामीणों ने गांव के विकास की मांग की
ग्रामीण कहते हैं कि सरकार से मांग है कि गांव में भी विकास कराया जाए। यहां पर बिजली की व्यवस्था कराई जाए। जो भी हैंडपंप खराब हैं, उन्हें दुरुस्त कराई जाए। ताकि मुसहर बस्ती के लोगों को भी राहत मिल सके। उन्हें गांव से बाहर न जाना पड़े।
अधिकारी बोले- जांच कराकर बिजली बहाल होगी
इस संबंध में विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि गांव में बिजली नहीं पहुंच पाने की जानकारी मिली है। इसकी जांच कराई जाएगी। जांच के बाद संबंधित कर्मचारियों को प्रक्रिया पूरी कर बिजली आपूर्ति का निर्देश दिया जाएगा। जल्द ही आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।