नंदगंज थाना क्षेत्र के धरवा गांव में मंगलवार की रात घर में घुसे चोरों ने आलमारी एवं बक्से में रखे दो लाख के आभूषण और 14 हजार नकदी चुरा ली। बुधवार को घटना की जानकारी होने पर पीड़ितों की सूचना पर डायल 112 छानबीन करने के बाद वापस लौट गई।
धरवा गांव निवासी दीपक कुमार के परिवार के लोग घर के बाहर सोए हुए थे। सुबह पांच बजे परिजन घर के अंदर गए तो कमरों में रखा सारा सामान बिखरा था। आलमारी और बक्से के ताले टूटे थे और सारा सामान इधर-उधर पड़ा था। पीड़ित दीपक कुमार ने बताया कि चोरों ने आलमारी एवं बक्से में रखे छह थान सोने के आभूषण, तीन से चार थान चांदी का जेवर और 14 हजार नकदी सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। चोर दो लाख रुपये के आभूषण सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
पीड़ित की सूचना पर डायल 112 पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पूछताछ के बाद वापस चली आई। पीड़ित परिजनों ने बताया कि छत की सीढ़ी का जर्जर दरवाजा भी टूटा था। उन्होंने आशंका जताई कि चोर मकान के पीछे बने शौचालय पर चढ़ने के बाद सीढ़ी का दरवाजा तोड़कर मकान में दाखिल हुए होंगे। घर खाली होने के कारण चोरों ने कमरे में रखी आलमारी तथा बक्से को आराम से खंगाल डाला। इस संबंध में थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। पीड़ित द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।