गाजीपुर जिले (Ghazipur District) में आकाशीय बिजली (Lightning) एक परिवार पर कहर बनकर गिरी। धान की फसल की निराई कर रहे पति-पत्नी और बेटे की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा गुरुवार (Accident Thursday) देर शाम का बताया जा रहा है। आसपास के किसान बिजली की तेज आवाज सुनकर सहम गए।
धान की कर रहे थे निराई
मां समेत पिता-पुत्र धान की निराई कर रहे थे। आसपास के खेतों में भी किसान फसल की रखवाली और देखभाल कर रहे थे। तभी अचानक तेज आवाज में आकाशीय बिजली गिरी। बिजली गिरने से भुड़कुड़ा क्षेत्र (Bhukuda Area) के सोखीपुर गांव (Sokhipur Village) निवासी हीराराम पुत्र विक्रम राम (65 वर्ष), फूलमती देवी पत्नी हीराराम (60 वर्ष) और रमेश कुमार पुत्र हीराराम (30 वर्ष) चपेट में आ गए। आसपास के किसान जब वहां पर पहुंचे तो देखा कि तीनों अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। ग्रामीण पिता-पुत्र और बेटे को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पर तीनों को देखकर डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष भुड़कुड़ा ने बताया कि तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।