एशिया के सबसे बड़े एवं सैनिक बाहुल्य गांव गहमर में इन दिनों बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। विगत 10 दिनों में तीन बार ट्रांसफार्मर के जल जाने से लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश व्याप्त है। लोग कभी भी सड़क पर उतर कर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर सकते हैं।
सेवराई तहसील अन्तर्गत सैनिक बाहुल्य गांव गहमर में राजकीय कन्या विद्यालय के समीप लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर विगत 10 दिनों के अंदर तीन बार जल चुका है। इस ट्रांसफार्मर से करीब 1500 घरों में विद्युत आपूर्ति बहाल होती है। बिजली के ना रहने से जहां लोग इस उमस भरी भयंकर गर्मी में जीने को विवश हैं। तो वही सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण महज शोपीस बनकर रह गए हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि विगत 10 दिनों में हम अपना पैसा लगाकर तीन बार ट्रांसफार्मर लगवाए लेकिन गोदाम से हर बार हम लोगों को खराब ट्रांसफार्मर दे दिया जा रहा है। जिससे यह बार-बार जल जा रहा है।
स्थानीय ग्रामीण विवेक सिंह, पिंटू सिंह, रोहित सिंह, संजय, अजीत, हरिद्वार आदि लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के उदासीनता के कारण जर्जर पड़े तारो को नहीं बदला जा रहा है। जो कभी भी घातक सिद्ध हो सकता है। इसके अलावा इस ट्रांसफार्मर क्षमता से अधिक लोड होने के बावजूद भी इसका लोड एक नया ट्रांसफार्मर लगवाकर कम नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण यह बार-बार जल जा रहा है। इसकी शिकायत जब हम जेई से करते हैं तो वे इससे अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।
ग्रामीणों ने चेताया कि अगर तुरंत ट्रांसफार्मर नहीं लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल नही की गई तो हम विभाग के खिलाफ आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। इस संबंध में बिजली विभाग के एसी ने बताया कि इसकी जानकारी हमे नही थी। हम सम्बन्धित अधिकारी को आदेशित कर समस्या का तुरन्त समाधान करा रहे है। जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।