Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

बिहार के रोहतास में मालगाड़ी के 20 डब्बे पटरी पर बिखर गए, एक रेलकर्मी घायल

डीडीयू-गया रेल मार्ग पर बिहार के रोहतास जिले में कुम्‍हऊ रेलवे स्टेशन के पास सुबह करीब साढ़े छह बजे एक मालगाड़ी के कुल बीस डिब्बे डीडीयू- गया रेल मार्ग पर पटरी से उतर गए। वहीं इस हादसे के बाद हावड़ा -नई दिल्ली रेल मार्ग के गया- डीडीयू रेल खंड पर परिचालन ठप हो गया है। इस बाबत डीआरएम डीडीयू की ओर से हादसे की जानकारी देते हुए यातायात जल्‍द बहाल करने के लिए प्रयास शुरू करने की जानकारी दी है।

train-accident-in-sasaram-bihar

तीनों लाइन बाधित

पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के डीडीयू - गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर बुधवार की तड़के 06.35 बजे एक मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी किन्‍हीं वजहों से उतर गए। इस दौरान तीनों लाइन (अप, डाउन एवं रिवर्सल) पूरी तरह से बाधित हो गई। पीडीडीयू मंडल और हाजीपुर (पटना) मुख्यालय से अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर रवाना होने के साथ ही तीनों लाइन पर बिखरे वैगन के रिस्टोरेशन का काम शुरू हो गया है। हादसे के कारण कई पैसेंजर गाड़ियां डीडीयू जंक्शन पर खड़ी हैं।

वहीं इस हादसे के बाद रूट पर यातायात बाधित होने के बाद से ही डीडीयू जंक्शन पर यात्री परेशान हैं तो दूसरी ओर तमाम ट्रेनों को जंक्‍शन पर रोकने के साथ ही रूट की अन्‍य ट्रेनों को दूसरे स्‍टेशनों पर रोक दिया गया है। इसकी वजह से यात्रियों की भी फजीहत हो रही है। 

fall-on-track

कुम्‍हऊ के पास हुआ हादसा

रेलवे अधिकारियों के अनुसार डाउन रेल लाइन पर हादसा होने के बाद दिल्ली- हावड़ा का रेल रूट बाधित हो गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के सासाराम जंक्शन के पास कुम्‍हऊ रेलवे स्टेशन के पास खंभा नंबर 578/18 के पास ही तेज गति की मालगाड़ी के एक-एक कर कुल 20 माल गाड़ियों के डब्बे पटरी से उतर गए। स्‍थानीय लोगों के अनुसार वैगनों के बेपटरी होने के बाद आपस में एक दूसरे से टकराने की वजह से काफी तेज आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए।

हादसे के बाद स्‍थानीय लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो जान माल का नुकसान न होने से राहत की सांस ली। स्‍थानीय कुम्‍हऊ स्‍टेशन से अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लेने के साथ ही उच्‍च अधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए रूट पर ट्रेनों का यातायात रोक दिया। इसके बाद रूट की ट्रेनें जहां थीं वहीं पर करीबी स्‍टेशनों पर ही रोक दी गईं। 

देखें ट्रेनों का डायवर्जन

वहीं हादसे की जानकारी होने के बाद डीडीयू जंक्‍शन से रेल प्रशासन घटनास्थल की तरफ लाव लश्कर के साथ रवाना हो गया। कुल बीस वैगन के डिरेल होने के कारण तीनों लाइन (अप, डाउन एवं रिवर्सल) पूरी तरह बाधित हैं।डीडीयू जंक्‍शन से दी गई जानकारी के अनुसार मंडल एवं मुख्यालय से अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर सुबह नौ बजे तक पहुंचकर पुन: संचालन योग्‍न बनाने में जुट गई है। ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने के बीच ट्रैक क्लियर होने तक रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को दूसरे रास्‍ते से रवाना किया जा रहा है। 

रेलवे ने ट्रेनों को किया डायवर्ट :

 मालगाड़ी हादसे की वजह से रूट पर यातायात बाधित होने के बाद अप और डाउन मिलाकर कुल 14 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। अब यह ट्रेनें अपने रूट की बजाय दूसरे ट्रेन रूट से अपने अगले गंतव्य को रवाना होंगी। इस बाबत रेलवे की ओर से इन ट्रेनों का चार्ट जारी करने के साथ ही संबंधित स्‍टेशनों पर इस आशय की सूचना भी प्रसारित की जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad