थाना क्षेत्र में तीन माह पूर्व वाहन लूट के मामले में फरार चल रहे जिले का टापटेन अपराधी एवं शातिर लुटेरा सोनू बिंद को पुलिस ने बुधवार की रात में दबोच लिया। सूचना पर घेराबंदी कर पुलिस ने बिरनो से उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कराया था और घर पर 82 का नोटिस भी चस्पा कर चुकी थी। इस मामले में गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे भांवरकोल लाई और पूछताछ के बाद संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय ने बताया की बुधवार की रात्रि में सोनू बिन्द के बिरनो गांव में मौजूद होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर तत्काल पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पूछताछ के बाद उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। सोनू बिद जिले का शातिर अपराधी एवं लूटेरा है। उसके ऊपर सदर कोतवाली, नंदगंज बिरनो, सैदपुर आदि थानों में हत्या के प्रयास,लूट सहित एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत है।
एसओ के अनुसार थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे के रसूलपुर गांव के पास तीन माह पूर्व मुहम्मदाबाद के एक व्यापारी की आम से भरी पेटियां लदी टाटा मैजिक को अपराधियों में वाहन सहित लूट लिया था। जिसमें घटना में शामिल पूर्व में कुल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस घटना में सोनू सहित एक अन्य आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था।
इसके खिलाफ चार दिन पूर्व सीजीएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट का तामिला भी कराया गया था। वांछित को संबंधित धाराओं में कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में कांस्टेबल सोनू कैथल, हरिश्चंद्र मौर्य आदि शामिल रहे।