Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

Today 3 ट्रेनों का डायवर्जन, वाराणसी मंडल के गाजीपुर सिटी-यूसुफपुर रेल खंड पर

वाराणसी मंडल के गाजीपुर सिटी - शाहबाजकुली - यूसुफपुर रेल खंड पर दोहरीकरण के क्रम में प्री-नान इंटरलॉक और पुराने कांटा संख्या -203A & 201A को बदलने का काम आज किया जाना है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस काम के लिए आज सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक ब्लॉक लिया जाना है। इस ब्लॉक के कारण 3 ट्रेनों का डायवर्जन किया जाएगा। इसके चलते यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है।

इन 3 ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा

छपरा से चलने वाली 05135 छपरा - औड़िहार डेमू सवारी गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग फेफना - गाजीपुर सिटी - औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना - मऊ - औड़िहार होकर चलाई जाएगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रवाना होने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल - जयनगर पवन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार - गाजीपुर सिटी - फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार - मऊ - फेफना होकर चलाई जाएगी।

आनंद विहार टर्मिनस से रवाना होने वाली 22428 आनंद विहार टर्मिनस - बलिया भृगु एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार - गाजीपुर सिटी - फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार - मऊ - फेफना होकर चलाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad